भारत- न्यूजीलैंड मैच के बीच मौसम को लेकर आई ये बड़ी खबर, टॉस में हो सकती है देरी
भारत के पूर्व स्पनिर हरभजन सिंह ने इंस्टा पर एक फोटो अपलोड की है. इस फोटो में वो ग्राउंड के स्टैंड्स में खड़े हैं. उनके पीछे साफ देखा जा सकता है कि मौसम साफ हो रहा. जहां ज्यादातर मैच होने के आसार दिख रहे हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला नॉटिंघम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. लेकिन इस बीच मौसम मैच पर पूरी तरह से पानी फेर सकता है. फिल्हाल वहां हल्की हल्की बारिश हो रही है. अब इसे लेकर ये कहा जा रहा है कि टॉस अब देरी से होगा.
बता दें कि पहले से ही भारत - न्यूजीलैंड मैच पर मौसम का साया था. तो वहीं अब साफ दिख रहा है कि मैच होना मुश्किल है. लेकिन ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि अगर कुछ समय के लिए ही मौसम ठीक हुआ तो मैच को शुरू करवाया जा सकता है.
The ⛈️ relented for a while to allow India a net session outside while New Zealand were stuck indoors in Nottingham yesterday.@Sdoull shows us how the teams prepared. pic.twitter.com/kvFhu0eYK7
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 13, 2019
दोनों टीमों की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड अपने तीनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सबेस ऊपर है. तो वहीं भारतीय टीम भी अपने दोनों मैच जीत चुकी है और बेहतरीन लय में है. हालांकि टीम इंडिया को एक कमी जरूर खलेगी और वो है ओपनर शिखर धवन की जो चोटिल हो गए हैं. धवन ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था.
लेकिन अब उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. इस बीच चौथे नंबर पर कौन आएगा फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है.