भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला नॉटिंघम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. लेकिन इस बीच मौसम मैच पर पूरी तरह से पानी फेर सकता है. फिल्हाल वहां हल्की हल्की बारिश हो रही है. अब इसे लेकर ये कहा जा रहा है कि टॉस अब देरी से होगा.


बता दें कि पहले से ही भारत - न्यूजीलैंड मैच पर मौसम का साया था. तो वहीं अब साफ दिख रहा है कि मैच होना मुश्किल है. लेकिन ऐसे में ये भी कहा जा सकता है कि अगर कुछ समय के लिए ही मौसम ठीक हुआ तो मैच को शुरू करवाया जा सकता है.





दोनों टीमों की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड अपने तीनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में सबेस ऊपर है. तो वहीं भारतीय टीम भी अपने दोनों मैच जीत चुकी है और बेहतरीन लय में है. हालांकि टीम इंडिया को एक कमी जरूर खलेगी और वो है ओपनर शिखर धवन की जो चोटिल हो गए हैं. धवन ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया था.


लेकिन अब उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. इस बीच चौथे नंबर पर कौन आएगा फिलहाल इसके बारे में कुछ नहीं कहा गया है.