IND vs NZ WTC Final Live Streaming: साउथैंप्टन में आज पूरा दिन मौसम साफ रहने की संभावना

India vs New Zealand WTC Final 2021 Live Streaming: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे डब्लूटीसी फाइनल का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था. लेकिन आज साउथैंप्टन का मौसम काफी साफ है और आज पूरा दिन खेल होने की संभावना है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Jun 2021 02:11 PM
मैदान पर पहुंचे खिलाड़ी

टॉस से पहले खिलाड़ी मैदान पर पहुंच चुके हैं. भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैच से पहले आपस में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. कप्तान विराट कोहली भी मैदान पर पहुंच चुके हैं. टॉस अब से बस कुछ देर बाद होगा.


पिच से हटा कवर

बीसीसीआई ने पिच से कवर हटने की जानकारी दी है. बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल से पिच की तस्वीर भी शेयर की गई है. पिच पर अच्छी खासी घास नज़र आ रही है. बारिश और पिच पर मौजूद घास को देखकर टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहने का अनुमान लगाया जा सकता है.


मैच के लिए तैयार है मैदान

क्रिकेट न्यूजीलैंड के ट्विटर हैंडल ब्लैककैप्स की ओर से जानकारी दी गई है कि मैदान मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. उम्मीद जताई जा रही है कि आज पूरे दिन खेल देखने को मिलेगा.


साउथैंप्टन से तस्वीर आई सामने

साउथैंप्टन के मैदान की ताजा तस्वीर सामने आई है. तस्वीर को देखकर मालूम चलता है कि मैदान मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. ग्राउंसमैन को मैदान को मैच के लिए तैयार करने में काफी मेहनत की है. आसमान में हालांकि अभी भी थोड़े बादल छाए हुए हैं.


पिछले 12 घंटे से नहीं हुई बारिश

साउथैंप्टन में पिछले 12 घंटे से बारिश नहीं हुई है. अभी तक सामने आई जानकारी के मुताबिक मैच के आज समय पर शुरू होने की पूरी संभावना है. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर 2.30 बजे मैदान पर पहुंचेंग. बारिश होने की वजह से हालांकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पिच से अतिरिक्त मदद मिल सकती है.

साउथैंप्टन के आसमान में फिर छाए बादल

साउथैंप्टन से फैंस के लिए अच्छी खबर सामने नहीं आ रही है. साउथैंप्टन के आसमान में एक बार फिर से बादल छा गए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि अभी बारिश नहीं हो रही है. मौसम विभाग ने आज बारिश नहीं होने का अनुमान लगाया है.

2.30 बजे होगा टॉस

सॉउथैंप्टन टेस्ट के पहले दिन बारिश ज्यादा होने की वजह से टॉस भी नहीं हो पाया था. टी सेशन के बाद ही अंपायर्स ने मैदान को खेलने के लायक तैयार नहीं होने की वजह से पहले दिन का खेल रद्द कर दिया था. आज हालांकि दोपहर 2.30 बजे ही टॉस होने की संभावना है.

साउथैंप्टन में निकली हुई है धूप

आज सुबह से ही साउथैंप्टन में अच्छी धूप निकली हुई है. कल देर शाम के बाद से साउथैंप्टन में बारिश नहीं हुई है. ग्राउंसमैन ने मैदान को मैच के लिए तैयार करने का काम भी पूरा कर लिया है. आज 85 से 90 ओवर का खेल होने की उम्मीद है. पूरे दिन बारिश आने की आशंका नहीं के बराबर है.

बैकग्राउंड

India vs New Zealand WTC Final 2021 Live Streaming: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच डब्लूटीसी फाइनल का दूसरा दिन समय पर शुरू होने की संभावना है. बारिश की वजह से पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. साउथैंप्टन में आज मौसम बिल्कुल साफ है और मैच के समय पर शुरू होने की पूरी संभावना है.


अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक भारतीय समयानुसार दोनों कप्तान दोपहर 2.30 बजे टॉस के लिए मैदान पर पहुंचेंगे. मैच पहले से तय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे शुरू होगा. 


आईसीसी ने शुक्रवार को ही एलान कर दिया था कि डब्लूटीसी फाइनल का रिजर्व डे अब प्ले का हिस्सा बन चुका है. अगर आज मौसम बिल्कुल साफ रहता है तो 90 की बजाए 98 ओवर का खेल होगा. अगले तीन दिन तक भी मौसम साफ रहने की स्थिति में हर दिन 98 ओवर का खेल करवाने की कोशिश की जाएगी.


फिर मैच के जो ओवर बच जाएंगे उन्हें रिजर्व डे पर पूरा करवाने की कोशिश की जाएगी. रिजर्व डे पर भी अधिकतम 98 ओवर का ही खेल हो सकता है. अगर फिर भी मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो इंडिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता घोषित कर दिया जाएगा.


इंडियन क्रिकेट टीम की बात करें तो कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया था. लेकिन टॉस से पहले तक इंडिया के पास प्लेइंग 11 में बदलाव करने का विकल्प है. 


टीम इंडिया ने प्लेइंग 11 में दो स्पिनर्स आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को जगह दी है. लेकिन बारिश ज्यादा होने की वजह से पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इंडिया अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए दो स्पिनर्स की बजाए एक स्पिनर के साथ ही मैदान में उतर सकता है. प्लेइंग 11 में अतिरिक्त बल्लेबाज या अतिरिक्त तेज गेंदबाज को जगह मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.