WTC Final: न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर सिमटी, शमी ने झटके चार विकेट
IND vs NZ WTC Final Day 5: न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 49 रनों की पारी खेली. इसके अलावा ड्वेन कॉन्वे ने 54 रन बनाए.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (4/76) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने द रोज बाउल में खेले जा रहे बारिश से बाधित विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रनों पर समेट दी. हालांकि, कीवी टीम ने 32 रनों की बढ़त हासिल की. भारत ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे.
भारत के लिए शमी के अलावा इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला. न्यूजीलैंड की पारी सिमटने के साथ ही टी ब्रेक की घोषणा की गई.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे दिन का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा था और बिना एक भी गेंद का खेल हुए स्टंप्स घोषित कर दिया गया था. आज भी बारिश के कारण मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू हुआ.
New Zealand all out for 249 & that's Tea on Day 5 of the #WTC21 Final!
— BCCI (@BCCI) June 22, 2021
4⃣ wickets for @MdShami11
3⃣ wickets for @ImIshant
Kane Williamson scores 4⃣9⃣ as New Zealand secure a 32-run lead. #TeamIndia shall come out to bat shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/QU39HjFqIb
इससे पहले न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 101 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और कप्तान केन विलियम्सन ने 12 और रॉस टेलर ने खाता खोले बिना पारी शुरू की. लेकिन शमी ने टेलर (11) को आउट कर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया.
इसके बाद इशांत ने नए बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर उतरे हेनरी निकोल्स (7) को पवेलियन भेजा. कीवी टीम इस झटके से उबर पाती कि उससे पहले ही शमी ने विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग (1) को बोल्ड कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया.
लंच तक न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और दूसरे सेशन में शमी ने कीवी टीम की पारी को झटके दिए. उन्होंने पहले कॉलिन डी ग्रैंडहोम (13) को पगबाधा आउट किया. इसके बाद काइल जैमीसन (21) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा.
Shami with his fourth wicket!
— BCCI (@BCCI) June 22, 2021
Jamieson goes for the big hit but finds Bumrah, who takes a well judged catch in the deep.
Live - https://t.co/CmrtWsugSK #WTC21 pic.twitter.com/DriLBmCYyR
न्यूजीलैंड को जहां एक तरफ झटके लग रहे थे, वहीं दूसरी ओर से विलियमसन धीरे-धीरे अर्धशतक बनाने के करीब पहुंच गए, लेकिन इशांत ने उन्हें आउट कर कीवी टीम को बड़ा झटका दिया. विलियमसन ने 177 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 49 रन बनाए. इसके बाद अश्विन ने नील वैग्नर (0) को आउट किया.
हालांकि, टिम साउथी ने अंत में टीम की बढ़त को बढ़ाने की कोशिश की. लेकिन अंतत: जडेजा ने उन्हें आउट कर न्यूजीलैंड को आखिरी झटका दिया. साउथी ने 46 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 30 रन बनाए जबकि ट्रेंट बोल्ट आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बनाकर नाबाद रहे.