WTC Final Day 6 Lunch: न्यूज़ीलैंड ने मैच में बनाई पकड़, इंडिया ने पहले सेशन में गंवाए तीन बड़े विकेट
IND vs NZ WTC Final Day 6: पहले सेशन में न्यूज़ीलैंड ने तीन बड़े विकेट लेकर मैच में अपनी पकड़ बना ली है. लंच ब्रेक तक भारत ने 130 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं. अभी उसकी 98 रनों की लीड है.
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ द रोज बाउल में खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के छठे और आखिरी दिन बुधवार को भारतीय पारी लड़खड़ा गई और उसने लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में पांच विकेट पर 130 रन बनाए. हालांकि, टीम इंडिया ने अब तक 98 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
न्यूजीलैंड की पहली पारी पांचवें दिन 249 रन पर ऑलआउट हुई थी और उसने 32 रनों की बढ़त ली थी. बारिश के कारण दो दिनों का खेल पूरी तरह धुल गया था, जिसके कारण आज रिजर्व डे रखा गया. लंच तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 48 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 28 रन और रवींद्र जडेजा 20 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी और काइल जैमिसन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ट्रेंट बोल्ट को अब तक एक विकेट मिला है.
That's Lunch on Reserve Day of the #WTC21 Final in Southampton!
— BCCI (@BCCI) June 23, 2021
6⃣6⃣ runs for #TeamIndia
3⃣ wickets for New Zealand @RishabhPant17 (28*) & @imjadeja (12*) will resume the proceedings in the second session.
Scorecard 👉 https://t.co/CmrtWscFua pic.twitter.com/etoI1F1aOi
इससे पहले भारत ने आज दो विकेट पर 64 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और चेतेश्वर पुजारा ने 12 और कप्तान विराट कोहली ने आठ रन से अगे खेलना शुरू किया. कोहली हालांकि ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और जैमीसन की गेंद पर 29 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
कोहली के जाने के बाद पुजारा भी जैमीसन का शिकार बने. पुजारा ने 80 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने फिर पंत के साथ साझेदारी जमाई लेकिन यह साझेदारी कुछ बड़ा रूप लेती उससे पहले ही बोल्ट ने रहाणे को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया. रहाणे ने 40 गेंदों पर एक चौके की मदद से 15 रन बनाए.