भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ कल 3-0 से वनडे सीरीज में हार मिली. 31 सालों में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने एक वनडे सीरीज के सारे मैच गंवा दिए. विराट कोहली ने भले ही ये कहा था कि उनके लिए ये वनडे सीरीज ज्यादा महत्तवपूर्ण नहीं है क्योंकि वो टेस्ट और टी20 पर फिलहाल ज्यादा फोकस कर रहे हैं. लेकिन अब टीम के सीरीज गंवाने के बाद बुमराह के फॉर्म और बाकी टीम को लेकर ये जरूर कहा जा सकता है कि ये चिंता की खबर है.

बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे और तीनों वनडे मैच में एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए. ऐसा पहली बार किसी वनडे सीरीज में हो रहा है जब बुमराह एक भी विकेट नहीं ले पाए. हालांकि बुमराह ने इस दौरान रन ज्यादा नहीं दिए लेकिन उनका विकेट न लेना चिंता की बात है.

बुमराह ने इस सीरीज में कुल 30 ओवर फेंके जहां उन्होंने सिर्फ 167 रन दिए वो भी 5.56 के इकॉनमी के साथ. लेकिन इस दौरान बुमराह को 0 विकेट मिला. न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिचेल सैंटनर, नवदीप सैनी और बुमराह ही ऐसे गेंदबाज थे जिन्हें इस सीरीज में एक भी विकेट नहीं मिला.

तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में बुमराह का गेंदबाजी फिगर 10 ओवर में 0 विकेट लेकर 50 रनों का था. ऐसे में ये चौथा लगातार वनडे मुकाबला हो गया जहां बुमराह को एक भी विकेट नहीं मिला.

भारतीय टीम ने जहां टी20 में न्यूजीलैंड को 5-0 से मात दिया था तो वहीं न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 3-0 से हराकर बदला ले लिया है. अब टीम इंडिया की अगली टक्कर टेस्ट सीरीज में होगी जहां टीम को 2 मैचों की सीरीज खेलनी है.