भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की और तीसरे दिन न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इस गेंदबाज ने दूसरे दिन टॉम ब्लेंडल, टॉम लाथम और रॉस टेलर का विकेट लिया तो वहीं तीसरे दिन जैसे ही उन्होंने टिम साउदी और बोल्ट को आउट किया तो इशांत ने 11वां बार कुल 5 विकेट बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. न्यूजीलैंड की पूरी पारी 348 रनों पर आउट हो गई और टीम इंडिया पर 183 रनों का ली ले लिया.
इशांत शर्मा ने इस दौरान दूसरे स्थान पर जहीर खान की बराबरी कर ली है जहां उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार कुल 5 विकेट लने का रिकॉर्ड बना लिया है. जहीर को जहां ये कारनामा करने में 92 टेस्ट लगे तो वहीं शर्मा ने इसे 97वें टेस्ट में ऐसा किया. सिर्फ कपिल देव की इस लिस्ट में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने ऐसा कुल 23 बार किया है. इशांत और जहीर ने 11 बार कुल 5 विकेट लिए हैं.
वहीं इशांत विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने के मामले में भारत के भगवत चंद्रशेखर और जहीर खान को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. शर्मा ने नौ बार यह कारनामा किया है. वहीं जहीर और चंद्रशेखर ने आठ-आठ बार यह कारनामा किया था. इस मामले में कपिल देव (12) और अनिल कुंबले (10) पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.
इसके अलावा इशांत के अब 97 टेस्ट में 297 विकेट हो चुके हैं और वे सर्वाधिक टेस्ट विकेट के मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं. उनसे आगे जहीर खान (311) और कपिल देव (434) के साथ टॉप में बने हुए हैं.
IND vs NZ: इशांत शर्मा ने गेंदबाजी में जहीर खान को पछाड़ा, विदेशी जमीन पर 9वीं बार लिए कुल 5 विकेट
ABP News Bureau
Updated at:
23 Feb 2020 11:13 AM (IST)
इशांत शर्मा ने इस दौरान दूसरे स्थान पर जहीर खान की बराबरी कर ली है जहां उन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा बार कुल 5 विकेट लने का रिकॉर्ड बना लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -