इससे पहले न्यूजीलैंड XI के खिलाफ अभ्यास मैच में मयंक ने आखिरकार दूसरे इनिंग्स में अपना फॉर्म वापस पा लिया. पहले इनिंग्स में वो मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दूसरे इनिंग्स में बेहतरीन शॉट खेले और 81 रनों की पारी खेली.
मयंक ने इसके बाद कहा कि पहले टेस्ट से पहले हमें तीन दिनों का अभ्यास मैच खेलने को मिला इससे हमें फायदा होगा. रन बनाने बहुत जरूरी है. पहले इनिंग्स में विकेट काफी मुश्किल था ऐसे में मैं जल्दी आउट हो गया. लेकन जैसे ही मुझे दूसरे इनिंग्स में मौके मिले मैंने उसका फायदा उठाया और फिर रन बनाए.
मयंक ने आगे कहा कि, मैंने दूसरे इनिंग्स में 81 रन बनाए और मैं इस फॉर्म को टेस्ट सीरीज में भी जारी रखना चाहता हूं. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर से मेरी बात हुई है और मेरे कमजोर एरिया पर काम भी कर रहे हैं. मुझे काफी खुशी है कि जिन चीजों पर मैंने मेहनत की वो सब चीजें अब मेरे लिए काम आ रही है.