भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में पहले वनडे मुकाबले में वो एक बार फिर रन बनाने से नहीं चूके. उन्होंने आज के मैच में शानदार अर्धशतक लगाया. ऐसे में अब उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के वनडे में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. कोहली ने 63 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली और फिलहाल कप्तान के तौर पर उनके 5123 रन हैं. वहीं गांगुली ने कप्तान रहते हुए वनडे में 5082 रन बनाए थे. फिलहाल भारत के कप्तानों में ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है जिन्होंने 6641 रन बनाए हैं.
वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन
एमएस धोनी- 6641 रन- 172 इनिंग्स
5239 रन- मोहम्मद अजहरूद्दीन- 162 इनिंग्स
5123 रन- विराट कोहली- 83
5081 रन- सौरव गांगुली- 142 इनिंग्स
इससे पहले श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की धमाकेदार पारी ने टीम इंडिया के स्कोर को 347 रनों तक पहुंचा दिया. यहां श्रेयस अय्यर ने वनडे में अपना पहला शतक जड़ा. इस मैच में पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल भारत की तरफ से चौथी ऐसी जोड़ी बन गई जिन्होंने एक साथ वनडे में डेब्यू कर आज ओपनिंग की.
IND vs NZ: विराट कोहली ने वनडे में सौरव गांगुली का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
ABP News Bureau
Updated at:
05 Feb 2020 02:32 PM (IST)
विराट कोहली ने कप्तान को तौर पर सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने अब 83 इनिंग्स में 5123 रन बना लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -