India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप 2022 का 12वां मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान टीम के लिए इफ्तिखार अहमद और शान मसूद ने अर्धशतक लगाया. जबकि भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. 


टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पाक की शुरुआत खराब रही. अर्शदीप सिंह ने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को अपना शिकार बनाया. बाबर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. जबकि रिजवान 4 रन बनाकर आउट हुए. इफ्तिखार अहमद ने पारी को संभाला. उन्होंने अर्धशतक जड़ा. इफ्तिखार ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल रहे.


शादाब खान और हैदर अली कुछ खास नहीं कर पाए. शादाब 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए. जबकि हैदर अली महज 2 रन बनाकर चलते बने. इसी तरह मोहम्मद नवाज 6 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाकर आउट हुए. आसिफ अली 2 रन बनाकर पेविलयन लौटे. शाहीन अफरीदी 8 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया. इस तरह पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.


भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की. अर्शदीप ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. पांड्या ने 4 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट लिए. मोहम्मद शमी को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया. रविचंद्रन अश्विन ने 3 ओवरों में 23 रन दिए. अक्षर पटेल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने एक ओवर में 21 रन दे डाले. भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 22 रन देकर एक विकेट लिया.


यह भी पढ़ें : IND vs PAK: Babar Azam के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, T20I में बने सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले पाक कप्तान