World Cup 2023: भारत-पाक मैच की बदली तारीख, 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा महामुकाबला
ODI World Cup 2023: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा. महामुकाबले की तारीख बदल दी गई है.
India vs Pakistan 2023 ODI World Cup Match Date: 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा. इस महामुकाबले की तारीख बदली जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक, आज भारत-पाक मैच की तारीख का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा.
हालांकि, इससे पहले ही रिपोर्ट में भारत-पाक मैच की तारीख सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अब भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. अभी तक बीसीसीआई या आईसीसी ने भारत-पाक मैच की नई तारीख का एलान नहीं किया है.
इस कारण बदली जा रही भारत-पाक मैच की तारीख
रिपोर्ट के मुताबिक, 15 अक्टूबर को नवरात्रि पड़ रही है. इस कारण वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की तारीख बदली जाएगी. अब 15 अक्टूबर के बजाय 14 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) और बीसीसीआई (BCCI) ने पिछले महीने विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा की और इस मैच की मेजबानी अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम को दी. इसके बाद से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये और होटल का रेंट आसमान को छूने लगा. अब मैच एक दिन पहले कराया जाता है तो दर्शकों की परेशानियों का कोई ठिकाना नहीं रहेगा.
भारत को विश्व कप का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है. पाकिस्तान के दो मैच छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होंगे. भारत और पाकिस्तान मैच एक दिन पहले कराये जाने से बाबर आजम की टीम को अभ्यास के लिए एक दिन कम मिलेगा.
बता दें कि 2023 वनडे विश्व कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों पर खेला जायेगा, जिसमें दिल्ली, धर्मशाला, अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू, लखनऊ, चेन्नई और कोलकाता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें...
जसप्रीत बुमराह पर कपिल देव ने खड़े किए गंभीर सवाल, IPL को लेकर दे दिया बड़ा बयान