(Source: Poll of Polls)
INDvsPAK एशिया कप 2018: पाकिस्तान के खिलाफ लुक चेंज कर मैदान पर दिखेंगे रविन्द्र जडेजा
India vs Pakistan एशिया कप: पहले मैच में पाकिस्तान के लिए केदार जाधव सिरदर्द बने थे जबकि इस बार स्पिन अटैक में एक और नाम जुड़ गया वो है रविन्द्र जडेजा का.
आज खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. लेकिन पहले तो ग्रुप मैच में पाकिस्तान के लिए भारत के पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव सिरदर्द बने थे. इस बार तो स्पिन अटैक में एक और नाम जुड़ गया और वो है रविन्द्र जडेजा का.
टीम इंडिया के तीन अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है. वापसी के साथ ही जडेजा ने 10 ओवरों का बेहतरीन स्पेल डालकर बांग्लादेश टीम को चारों खाने चित कर दिया.
लेकिन अभी हम बात पाकिस्तान और जडेजा की टक्कर की नहीं कर रहे. बल्कि कर रहे हैं जडेजा के बालों की. जी हां, रविन्द्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने बालों से खासे परेशान नज़र आए. गेंद फेंकने के बाद बार-बार वो अपने बालों को संभलाते नज़र आए.
इस पर उन्होंने कहा है कि अब पाकिस्तान के खिलाफ इन लंबो बालों को बदलकर कोई नया हेयरस्टाइल लेकर पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे.
बीसीसीआई टीवी से खास बात करते हुए जडेजा ने कहा, 'मुझे इस हेयरस्टाइल की वजह से हर गेंद फेंकने के बाद बाल ठीक करने की कोशिश से गर्दन में दर्द होने लगा है, शायद अगले मैच में नया हेयरस्टाइल देखने को मिल सकता है.'
देखें वीडियो:
Want to know where @imjadeja's love for quirky hairstyles comes from?
— BCCI (@BCCI) September 22, 2018
Watch the full conversation between #TeamIndia's fielding coach @coach_rsridhar & comeback star Ravindra Jadeja - by @28anand.
Full interview here 📹 https://t.co/sXiIbq3qm5 pic.twitter.com/VJxoBqxw2a
आपको बता दें कि जडेजा ने लगभग एक साल बाद टीम में वापसी करते ही बांग्लादेश की टीम के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.