आज खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. लेकिन पहले तो ग्रुप मैच में पाकिस्तान के लिए भारत के पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव सिरदर्द बने थे. इस बार तो स्पिन अटैक में एक और नाम जुड़ गया और वो है रविन्द्र जडेजा का.


टीम इंडिया के तीन अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद जडेजा की वनडे टीम में वापसी हुई है. वापसी के साथ ही जडेजा ने 10 ओवरों का बेहतरीन स्पेल डालकर बांग्लादेश टीम को चारों खाने चित कर दिया.


लेकिन अभी हम बात पाकिस्तान और जडेजा की टक्कर की नहीं कर रहे. बल्कि कर रहे हैं जडेजा के बालों की. जी हां, रविन्द्र जडेजा बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपने बालों से खासे परेशान नज़र आए. गेंद फेंकने के बाद बार-बार वो अपने बालों को संभलाते नज़र आए.


इस पर उन्होंने कहा है कि अब पाकिस्तान के खिलाफ इन लंबो बालों को बदलकर कोई नया हेयरस्टाइल लेकर पाकिस्तान के खिलाफ उतरेंगे.


बीसीसीआई टीवी से खास बात करते हुए जडेजा ने कहा, 'मुझे इस हेयरस्टाइल की वजह से हर गेंद फेंकने के बाद बाल ठीक करने की कोशिश से गर्दन में दर्द होने लगा है, शायद अगले मैच में नया हेयरस्टाइल देखने को मिल सकता है.' 


देखें वीडियो: 






आपको बता दें कि जडेजा ने लगभग एक साल बाद टीम में वापसी करते ही बांग्लादेश की टीम के चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.