आज दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच एक और मुकाबला होने जा रहा है. एशिया कप 2018 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद टीम की नज़रें अब फाइनल में जगह पक्की करने पर है.


कुछ ऐसा ही समझते हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी. गावस्कर ने कहा है कि इस मैच में एडवांटेज टीम इंडिया के साथ होगा. हालांकि साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया पाकिस्तान टीम भी इस मुकाबले में तैयारी के साथ उतरेगी.


लिटिल मास्टर ने एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि 'पाकिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में एडवांटेज भारत के साथ होगा. क्योंकि टीम इंडिया ने जिस तरह से अब तक अपने तीनों मुकाबले जीते हैं उससे उन्हें फायदा होगा. खासकर हमने जो मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता उससे भारतीय टीम मानसिक रूप से मजबूत नज़र आएगी.'


टीम इंडिया के पक्ष में मैच झुके होने की बात के साथ ही सनी पाजी ने ये भी कह दिया कि पाकिस्तान को हल्के में लेने भारत के लिए भूल साबित हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ हार और अफगानिस्तान के खिलाफ बेहद करीबी जीत के बाद आगे बढ़ रही है. इस तरह से मैच में प्रदर्शन करने के बाद टीमें ज्यादा सोच विचार कर अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश करती हैं.


गावस्कर ने कहा, 'जब आप नज़दीकी मुकाबले जीतते हैं तो आप सोचते हैं कि आपको क्या करना हैं और हमसे कहां गलतियां हुईं. ऐसा ही कुछ हार के बाद भी होता है जो इस वक्त पाकिस्तान के साथ है. वो सोच रहे होंगे कि दबाव कि स्थिती में उससे निकलने की जिद हमारे अंदर है. जिससे टीमों को फायदा होगा.'


इसके साथ ही सनी ने कहा, 'आज भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा. क्योंकि उन्होंने पहले मैच से सीखा होगा और अब अफगानिस्तान के मैच से भी सीखा है.'


सुपर फोर मुकाबलों में भारत ने बांग्लादेश को धूल चटाई है वहीं पाकिस्तान, अफगानिस्तान को मात देकर आगे आया है.