Asia Cup 2022 IND vs PAK: भारत के इस खिलाड़ी के हाथ के पंजे पर बना है शेर का टैटू, पाक पर जानें कैसे पड़ेगा भारी
India vs Pakistan Asia Cup 2022: टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेल सकते हैं. उनका अब तक का रिकॉर्ड अच्छा रहा है.
Surya Kumar Yadav India vs Pakistan Asia Cup 2022 : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. रविवार शाम 7.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच को लेकर दोनों ही टीमें तैयार हैं. इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए भारत का एक खिलाड़ी बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. हम बात कर रहे हैं सूर्य कुमार यादव की. सूर्य कुमार पिछले मुकाबलों में अपना दम दिखा चुके हैं. मैच से ठीक पहले उनका एक टैटू काफी पसंद किया जा रहा है.
सूर्य कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दो तस्वीरें ट्वीट कीं. इसमें वे बैटिंग करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ दूसरी तस्वीर में उनका टैटू नजर आ रहा है. सूर्य कुमार ने हाथ के पंजे पर शेर का टैटू बनाया है. इसे फैंस सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं. इस फोटो को ट्विटर पर करीब 41 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. इसके साथ-साथ सैकड़ों लोगों ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.
गौरतलब है कि सूर्य कुमार टी20 मैचों में खतरनाक प्रदर्शन कर चुके हैं. वे पाकिस्तान के खिलाफ भी विस्फोटक बैटिंग कर सकते हैं. उन्होंने अब तक खेले 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 672 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार ने 5 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. वे घरेलू टी20 मैचों में करीब 5 हजार रन बना चुके हैं. अगर सूर्यकुमार को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
👀 on 🎯 pic.twitter.com/f53CYmfwLt
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) August 27, 2022
यह भी पढ़ें : Asia Cup 2022: भारत-पाक खिलाड़ियों की बातचीत से उनके सम्मान और दोस्ती का पता चलता है: बाबर आजम
IND vs PAK: सिर्फ बाबर आज़म ही नहीं, इन 5 पाक खिलाड़ियों से भी टीम इंडिया को रहना होगा सावधान