IND vs PAK: Asia Cup 2022 में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे बाबर आजम, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया दावा
India vs Pakistan: पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने रोहित शर्मा और बाबर आजम को लेकर प्रतिक्रिया दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मैच खेला जाएगा.
India vs Pakistan Rohit Sharma Babar Azam Asia Cup 2022 : एशिया कप 2022 का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा. इसके बाद रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम एशिया कप के लिए कमर कस चुकी है. इससे ठीक पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने कहा है कि बाबर आजम इस बार रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे.
क्रिकइन्फो से बात करते हुए वसीम ने कहा, ''मुझे लगता है रोहित के रन ज्यादा असरदार होंगे, लेकिन बाबर आजम ज्यादा रन बनाएंगे.'' रोहित का एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं. इस मामले में वे दूसरे स्थान पर हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन रहा है.
पाकिस्तान के बैटिंग कोच मोहम्मद यूसुफ ने भी बाबर आजम की तारीफ की. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''बाबर वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में अच्छा प्रदर्शन किया है. वे प्रेशर में भी अच्छा खेलते हैं. बड़ा खिलाड़ी वही होता है जो प्रेशर में भी अच्छा खेले. किसी भी कप्तान के लिए अपने स्किल्स पर फोकस रखना आसान नहीं होता है.''
गौरतलब है कि बाबर आजम का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 92 वनडे मैचों में 4664 रन बनाए हैं. इस दौरान बाबर ने 17 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 42 टेस्ट मैचों में 3122 रन बनाए हैं. बाबर ने टेस्ट फॉर्मेट में 7 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2686 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli: मेंटल हेल्थ से जुड़े सवाल पर कोहली ने फिर से तोड़ी चुप्पी, बोले- 'हां, मैं मानसिक तौर पर कमजोर महसूस कर रहा था'
Asia Cup 2022: आज से एशिया कप का होगा आगाज़, पहले मैच में इन दो टीमों की होगी भिड़ंत