Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल का नहीं खेलना ईशान किशन के लिए गोल्डन चांस क्यों?
IND Vs PAK: केएल राहुल अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. राहुल का नहीं खेलना केएल राहुल के लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है.
Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नज़र 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर हैं. भारत को हालांकि इस मैच से पहले तगड़ा झटका लग सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. राहुल के खेलने पर सवाल लगातार कायम है. लेकिन केएल राहुल का नहीं खेलना ईशान किशन के लिए गोल्डन चांस साबित हो सकता है.
किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में लगातार तीन अर्धशतक जड़े और उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है. केएल राहुल के नहीं खेलने की स्थिति में ईशान किशन ही विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे. अगर ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो फिर उनके वर्ल्ड कप खेलने की संभावना भी बढ़ जाएगी.
किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मिडिल ऑर्डर में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. किशन हालांकि इससे पहले मिडिल ऑर्डर में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ किशन को मिडिल ऑर्डर में खेलने का मौका मिला था. किशन इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनका एवरेज 22 का ही है. ईशान किशन को मिडिल ऑर्डर में जगह पक्की करने के लिए इस मौके को भुनाना होगा.
केएल राहुल की फिटनेस पर नज़र
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ लगातार केएल राहुल की फिटनेस पर नज़र बनाए हुए हैं. केएल राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे हैं. केएल राहुल ने एनसीए में प्रैक्टिस करने के वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. एनसीए के डॉक्टर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि केएल राहुल एशिया कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएं.
अगर केएल राहुल एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो उनके स्थान पर संजू सैमसन को टीम में जगह मिल सकती है. संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम के साथ श्रीलंका भेजा जाएगा.