India vs Pakistan Asia Cup 2023 Match Funny Memes: पाकिस्तानी गेंदबाजों का भारत के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. चार के लंबे अंतराल के बाद भारत-पाकिस्तान वनडे फॉर्मेट में पहली बार मुकाबला खेलने उतरी हैं. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. इसके बाद पाक तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजने के साथ 2 बड़े झटके दिए.


भारतीय टीम ने रोहित और विराट का विकेट जब गंवाया उस समय स्कोर सिर्फ 27 रन था. यहां से सभी को गिल और लंबे समय के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर से पारी को संभालने की उम्मीद थी, लेकिन अय्यर 9 गेंदों में सिर्फ 14 रनों की पारी खेलने के बाद हारिस रउफ को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद टीम इंडिया का स्कोर जब 66 रनों पर पहुंचा तो शुभमन गिल भी 32 गेंदों में 10 रनों की पारी खेलकर हारिस रउफ की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए.


टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के शुरुआती 4 बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर देखने को मिला. इस दौरान कुछ फैंस ने मीम्स के जरिए अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त किया, जो काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं.














































ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाली पारी


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 66 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम की पारी को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने मिलकर संभाला. दोनों के बीच में पांचवें विकेट के लिए 141 गेंदों में 138 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. ईशान जो पहली बारी अपने वनडे करियर में पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे थे उनके बल्ले से 82 रनों की पारी देखने को मिली.


 


यह भी पढ़ें...


Hardik Pandya Half Century: ईशान के बाद हार्दिक पांड्या का अर्धशतक, पूरी की शतकीय साझेदारी