India vs Pakistan, Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली है. भारतीय टीम में मुकाबले में 3 तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरी है. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है. शमी का चयन नहीं होने पर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस का प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.


मोहम्मद शमी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले के बाद लंबे आराम के बाद एशिया कप की टीम में शामिल किया गया था. सभी को उम्मीद थी कि उनका इस मुकाबले में खेलना लगभग तय है, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शमी को बाहर रखते हुए अपने फैसले से जरूर सभी को चौंका दिया. इसके बीच में टीम की बल्लेबाजी में गहराई देना समझा जा रहा है, जिसमें शार्दुल बतौर बल्लेबाज भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.


































भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी


पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में 4 साल के बाद खेलने वाली भारतीय टीम में लंबे समय के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी देखने को मिली है. अय्यर अपनी बैक इंजरी से पूरी तरह फिट होकर फिर से मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप से पहले यह टूर्नामेंट तैयारियों के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है, जहां पर टीम अपनी खामियों को दूर करने का प्रयास करते हुए दिखाई देगी.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: पहले ही ओवर में आउट होने से बाल-बाल बचे रोहित शर्मा, शाहीन अफरीदी का बन सकते थे शिकार