पाकिस्तान और श्रीलंका की जमीन पर खेले जा रहे एशिया कप में भारत की टक्कर पाकिस्तान के साथ है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. लेकिन पाकिस्तान ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान करके भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की है. पाकिस्तानी टीम का कॉन्फिडेंस हाई है और उसने उन सभी 11 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है जो कि नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरे थे. भारत हालांकि टॉस से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का एलान करेगा.


एशिया कप में पाकिस्तान की टीम का आगाज शानदार रहा है. पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ पहले मुकाबले में 342 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस देते हुए नेपाल को महज 104 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. इस तरह से पाकिस्तान पहले मुकाबले को 238 रनों के बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहा.


बाबर आजम ने दिखाया जबरदस्त फॉर्म


पाकिस्तान के लिए नेपाल के खिलाफ मैच में सबसे अच्छी बात कप्तान बाबर आजम का शतक लगाना रहा. बाबर आजम ने 132 गेंद में 151 रन की पारी खेली. बाबर की इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने आखिरी 50 रन सिर्फ 20 गेंद में बनाए. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 71 गेंद में शतक जड़कर दिखा दिया कि पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर अब अच्छी स्थिति में है. 


पाकिस्तान को हालांकि इस मैच में ओपनर्स से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. इसके अलावा आगा सलमान पर भी नज़रें रहेंगी जो कि पहले मैच में कोई कमाल नहीं दिखा पाए. पाकिस्तान के सभी गेंदबाज नेपाल के खिलाफ जरूर शानदार फॉर्म में दिखे. शादाब ने चार, शाहीन-रउफ ने दो-दो, नसीम और नावाज के हाथ एक-एक विकेट आया.


पाकिस्तान की प्लेइंग 11- फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नावाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.