Asia Cup 2023: रोहित शर्मा 78 रन बनाते ही रचेंगे इतिहास, वनडे क्रिकेट में हासिल कर लेंगे बहुत बड़ा मुकाम
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा अगर 78 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लेंगे.
India Vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा की नज़र इतिहास बनाने पर होगी. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने की दहलीज पर खड़े हैं. रविवार को अगर रोहित शर्मा 78 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले वो छठे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा से पहले यह मुकाम सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, धोनी और विराट कोहली ने हासिल किया है.
वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा के कैरियर का आगाज 2008 में हो गया था. लेकिन 6 साल तक रोहित शर्मा को टीम में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष ही करना पड़ा. 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा को बतौर ओपनर खेलने का मौका मिला. इसके बाद रोहित शर्मा ने कभी पीछे मुड़कर वापस नहीं देता और वनडे क्रिकेट में एक से बड़ा एक मुकाम हासिल करते ही चले गए.
रोहित शर्मा ने अब तक 246 वनडे मुकाबले खेलते हुए 48.88 के बेहतरीन औसत से 9922 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 90.09 का रहा है. वनडे में रोहित शर्मा ने 30 शतक और 49 अर्धशतक लगाए हैं. इतना ही नहीं रोहित शर्मा दुनिया के इकलौत ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं. रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 264 रन है.
खास रिकॉर्ड पर होंगी रोहित शर्मा की नज़रें
रोहित शर्मा के बल्ले से सबसे ज्यादा रन ओपनिंग करते हुए ही निकले हैं. बतौर ओपनर रोहित शर्मा ने 158 पारियों में करीब 56 के औसत से 7892 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 30 में से 28 शतक ओपनिंग करते हुए ही लगाए हैं. 36 अर्धशतक भी रोहित शर्मा के बल्ले से ओपनिंग करते हुए ही निकले हैं.
नेपाल के खिलाफ अर्धशतक लगाकर रोहित शर्मा ने फॉर्म में वापसी करने के संकेत दिए हैं. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि रविवार को रोहित शर्मा ना सिर्फ टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाएंगे बल्कि वनडे क्रिकेट का यह बड़ा मुकाम हासिल करने में भी कामयाब रहेंगे.