Virat Kohli On Pakistan Bowling: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. 2 सितंबर को दोनों टीमों के बीच यह मैच श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर अभी से दोनों टीमों के बीच बयानबाजी का दौर देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद इस मुकाबले में खेलने उतर रही है. वहीं भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ऐसे में सभी की नजरें एक बार फिर से विराट कोहली के प्रदर्शन पर जरूर टिकी रहने वाली हैं.


विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. कोहली ने पाक के खिलाफ मुकाबले से पहले उनकी गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सावधान किया है. कोहली के अनुसार पाकिस्तानी टीम की गेंदबाजी मैच का रुख पलटने की क्षमता रखती है.


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि उनका गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत है जो अपना प्रभाव जरूर दिखाता है. पाकिस्तान का गेंदबाज क्रम ऐसा है कि वह किसी भी मैच का रुख पलट सकता है. इसलिए मेरा मानना है कि आपको उनका सामना करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है.


इस साल वनडे में 50 के अधिक औसत से बनाए कोहली ने रन


विराट कोहली का साल 2023 में 50 ओवर फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन अब तक देखने को मिला है. पिछले 2 सालों में खराब दौर से गुजरने वाले कोहली का इस साल अब तक वनडे में बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक का देखने का देखने को मिला है. कोहली ने 9 पारियों में 53.38 के औसत से 427 रन बनाए हैं. इसमें 2 शतकीय और 1 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है. वहीं कोहली का वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैचों में 48.73 का औसत देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाने के साथ 536 रन बनाए हैं.


 


यह भी पढ़ें...


IND Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस पोजिशन पर खेलेंगे ईशान किशन? मैच से पहले ही साफ हुई तस्वीर