INDvsPAK एशिया कप 2018: यहां जानें भारत-पाकिस्तान मैच से जुड़ी हर जानकारी और एशिया कप में कौन रहा है 'बॉस'
India vs Pakistan एशिया कप: एशिया कप 2018 में आज वो मुकाबला खेला जाना है जिसका इंतज़ार उसके फैंस को पिछले एक साल तीन महीने से है.
एशिया कप 2018 में आज वो मुकाबला खेला जाना है जिसका इंतज़ार उसके फैंस को पिछले एक साल तीन महीने से है. जी हां, आप समझ ही गए होंगे हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले की.
दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दोनों टीमें आमने सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान दोनों को ही ग्रुप ए में रखा गया है और दोनों टीमें हॉंग-कॉंग को हराकर एक-एक मुकाबला जीतकर आज भिड़ने के लिए तैयार हैं.
भारतीय टीम के लिए ये मैच थोड़ा मुश्किल इसलिए हो सकता है क्योंकि वो एक दिन पहले ही हॉंग-कॉंग के खिलाफ पूरे 100 ओवर मैदान में पसीना बहाकर आई है. यूएई के तापमान में पूरे दिन खेलने और फिर अगले दिन फिर से एक मुकाबले के लिए तैयार होना थोड़ा मुश्किल दिखता है.
कांटे की टक्कर की उम्मीद:
भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर की उम्मी है क्योंकि जहां भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी उसकी सबसे बड़ी ताकत है वहीं पाकिस्तान की गेंदबाज़ी. भले ही भारतीय टीम कप्तान विराट के बिना ही मैदान पर उतर रही हो. लेकिन शिखर धवन की फॉर्म में वापसी और उनके अलावा रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक के रूप में कई धुरंधर बल्लेबाज़ मौजूद हैं.
वहीं पाकिस्तान की गेंदबाज़ी में भी वो दम दिखता है जो टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दे. हालांकि जिस तरह विराट इस सीरीज़ में भारतीय टीम में नहीं है उसी तरह पाकिस्तान के स्टार पेसर मोहम्मद आमिर टीम में होने के बावजूद विकेट निकाल पाने में असमर्थ नज़र आ रहे हैं. खुद कप्तान सरफराज़ के लिए भी ये चिंता का विषय है.
हालांकि आमिर के अलावा उनके पास हसन अली, उस्मान खान और फहीम अशरफ जैसे गेंदबाज़ हैं. जो कि किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को परेशान कर सकता हैं. पिछले मुकाबले में हॉंग कॉंग को 116 रनों पर ढेर कर उनकी गेंदबाज़ी ने ये दिखाया भी है.
आइये अब नज़र में आंकड़ों के जरिए जानते हैं दोनों टीमों का हाल
अब तक हुए कुल वनडे मुकाबले:
# वनडे क्रिकेट में दोनों टीमें 130वीं बार भिड़ने के लिए तैयार हैं. लेकिन उससे पहले हुए 129 मुक़ाबलों में भारत ने 52 और पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, जबकि चार मैच बगैर किसी नतीजे के ख़त्म हुए.
हालांकि पिछले दो दशकों की बात की जाए तो भारत, पाकिस्तान पर इक्कीस साबित हुआ है.
आखिरी बार हुई भिड़त:
# आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टक्कर पिछले साल इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान हुई थी. जहां पर पाकिस्तान ने भारत को पस्त कर खिताब जीत लिया था. टीम इंडिया उस हार का बदला लेने के इरादे से भी मैदान पर उतरेगी.
एशिया कप में आमने-सामने:
# भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में कुल 12 बार भिड़ी हैं. जिनमें भारत ने 6-5 से बाज़ी मार ली है. जबकि एक मैच बेनतीज़ा घोषित हुआ था. हालांकि वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों की टक्कर की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही 5-5 मैच जीते हैं.
लेकिन पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. जिसमें भारत ने मैच जीता और एशिया कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बना लिया.
यूएई की धरती पर कौन रहा है भारी:
# भले ही एशिया में भारत ने बाज़ी मारी हो लेकिन जिस वतन में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है वहां का बादशाह पाकिस्तान ही रहा है. यूएई में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान ने 19 और भारत ने 7 मैच ही अपने नाम किए हैं.
2008 से 2018 पिछला एक दशक:
# भले ही यूएई में भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले कमज़ोर रही हो लेकिन एशिया कप के इतिहास में पिछले एक दशक में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. 2008 से एशिया कप के प्रारूपों की बात करें तो टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते हैं जबकि पड़ोसी मुल्क 2 बार ही भारत को धूल चटा पाया है.
2008 में पाकिस्तान में खेले गए एशिया कप में भारत ने कराची में खेले गए दो मुकाबलों में से एक में पाकिस्तान को पटखनी दी थी. जबकि दूसरा पाकिस्तान ने जीता था. इसके बाद 2010 में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप में भारत ने परचम लहराया था.
2010 से आगे बढ़ने पर 2012 के एशिया कप में भारत फिर जीता. लेकिन 2014 में ढाका में एक बार फिर हुए एशिया कप में पाकिस्तान ने बाज़ी मार ली. लेकिन 2016 में बांग्लादेश में टी20 फॉर्मेट में भारत को जीत मिली थी.
2010 के दशक में:
# पिछले 8 सालों में दोनों मुल्कों के बीच कुल मिलाकर 11 टक्कर हुई हैं. जिनमें से भारत 7 बार जबकि पाकिस्तान चार बार जीतने में कामयाब रहा है.
सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम:
# भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीम है. भारत ने छह बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. जबकि पाकिस्तान सिर्फ 2 बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा है.