लगभग एक साल तीन महीने बाद एक बार फिर वो दिन आ गया है जिसका भारत और पाकिस्तान के करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों को दिल से इंतज़ार था. कल यानि बुधवार 19 सितम्बर को एशिया कप 2018 में ये दोनों देश आमने सामने होंगे.


आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी. जिसके बाद से दोनों देशों के खेलप्रेमियों को इस टक्कर का बेसब्री से इंतज़ार है.


इस बार भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में अपने सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी का सामना करने के लिए तैयार है. विराट की गैर-हाज़िरी में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है. लेकिन रोहित ने कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत का नेतृत्व नहीं किया है.


लंबे समय से राजनीतिक गर्मी की वजह से इन दोनों मुल्कों के बीच कोई द्वीपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली गई है. इस वजह से ही किसी भी टूर्नामेंट में इन दोनों देशों की भिड़ंत के लिए फैंस से बेसब्र रहते हैं.


ऐसे ही एक जंग है एशिया कप की. जहां पर इन दोनों देशों ने अपने-अपने फैंस को कई बार खुश होने का मौका दिया है. 1984 से चली आ रही इस जंग में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच बिल्कुल कांटे टक्कर हुई है. लेकिन अब एशिया कप 2018 में इन दोनों देशों के मैच से पहले बिल्कुल सटीक आंकड़ों के साथ आपको बताते हैं कि किस टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में और पिछले एक दशक में बाज़ी मारी है.







एशिया कप में आमने-सामने:
# भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में कुल 12 बार भिड़ी हैं. जिनमें भारत ने 6-5 से बाज़ी मार ली है. जबकि एक मैच बेनतीज़ा घोषित हुआ था. हालांकि वनडे फॉर्मेट में दोनों टीमों की टक्कर की बात की जाए तो भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही 5-5 मैच जीते हैं.


लेकिन पिछले साल एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. जिसमें भारत ने मैच जीता और एशिया कप में पाकिस्तान पर अपना दबदबा बना लिया.


यूएई की धरती पर कौन रहा है भारी:


# भले ही एशिया में भारत ने बाज़ी मारी हो लेकिन जिस वतन में इस बार एशिया कप खेला जा रहा है वहां का बादशाह पाकिस्तान ही रहा है. यूएई में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल 26 मैच खेले गए हैं. जिनमें से पाकिस्तान ने 19 और भारत ने 7 मैच ही अपने नाम किए हैं.


2008 से 2018 पिछला एक दशक:


# भले ही यूएई में भारतीय टीम पाकिस्तान के मुकाबले कमज़ोर रही हो लेकिन एशिया कप के इतिहास में पिछले एक दशक में टीम इंडिया का दबदबा रहा है. 2008 से एशिया कप के प्रारूपों की बात करें तो टीम इंडिया ने 4 मुकाबले जीते हैं जबकि पड़ोसी मुल्क 2 बार ही भारत को धूल चटा पाया है.


2008 में पाकिस्तान में खेले गए एशिया कप में भारत ने कराची में खेले गए दो मुकाबलों में से एक में पाकिस्तान को पटखनी दी थी. जबकि दूसरा पाकिस्तान ने जीता था. इसके बाद 2010 में श्रीलंका में खेले गए एशिया कप में भारत ने परचन लहराया था.


2010 से आगे बढ़ने पर 2012 के एशिया कप में भारत फिर जीता. लेकिन 2014 में ढाका में एक बार फिर हुए एशिया कप में पाकिस्तान ने बाज़ी मार ली. लेकिन 2016 में बांग्लादेश में टी20 फॉर्मेट में भारत को जीत मिली थी. 


2010 के दशक में:


# पिछले 8 सालों में दोनों मुल्कों के बीच कुल मिलाकर 11 टक्कर हुई हैं. जिनमें से भारत 7 बार जबकि पाकिस्तान चार बार जीतने में कामयाब रहा है.







सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम:


# भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास में सबसे अधिक बार खिताब जीतने वाली टीम है. भारत ने छह बार इस खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. जबकि पाकिस्तान सिर्फ 2 बार इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा है.