INDvsPAK एशिया कप 2018: शिखर-रोहित की तारीफ के साथ कपिल देव ने गेंदबाज़ों को दिया जीत का श्रेय
रोहित और शिखर की रिकार्ड साझेदारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की.
कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की पहले विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान पर लगातार दूसरे मैच में 63 गेंदें शेष रहते हुए नौ विकेट से एकतरफा जीत दर्ज करके एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह लगभग सुनिश्चित की.
टीम इंडिया की इस जीत से वाह क्रिकेट/एबीपी न्यूज़ एक्सपर्ट पूर्व विश्वविजेता कप्तान कपिल देव भी बेहद खुश हैं. उन्होंने इस जीत का श्रेय गेंदबाज़ों को दिया.
कपिल देव ने कहा, 'इसमें कोई दो राय नहीं है जबसे शिखर धवन एशिया कप में आए हैं तो वो अलग ही क्रिकेट खेलते नज़र आ रहे हैं. इंग्लैंड टूर पर वो बहुत अच्छा नहीं खेले लेकिन वो बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.'
हालांकि जीत के करीब पहुंचने के बाद शिखर धवन के आउट होने से कपिल पाजी निराश भी हुए. उन्होंने कहा कि 'हालांकि मुझे इससे परेशानी हुई कि उन्हें जीत दिलाकर लौटना चाहिए था. अंत में इत्मिनान से खेलते और जिताकर लौटते. लेकिन फिर भी उनकी इस पारी के लिए जितनी तारीफ की जाए उतना ही कम है.'
दोनों ओपनर्स की तारीफ में उन्होंने कहा कि 'किसी वक्त भी ऐसा नहीं लगा कि वो दोनों जल्दी में हैं. उनके पास बहुत समय था आराम से खेल रहे थे. पाकिस्तान टीम अपनी गेंदबाज़ी के लिए जानी जाती है. लेकिन उन्होंने(शिखर-रोहित) जिस तरह की बल्लेबाज़ी की इससे मुझे लगता है कि 330 का भी लक्ष्य होता तो बना सकते थे.'
धवन रोहित की पारियों की तारीफ के अलावा उन्होंने मैच में भारतीय टीम को बनाने का पूरा श्रेय गेंदबाज़ों को दिया और बोले, 'हम बहुत उम्मीदें लगाकर बैठे बहुत करारा मैच होगा लेकिन भारतीय फील्डर्स और गेंदबाज़ों ने कमाल कर दिया.
कपिल ने कहा, 'उनकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. ऐसी पिच पर जहां 300 रन बन सकते थे वहां उन्होंने इतनी अच्छी गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान को 240 रन भी नहीं बनाने दिए. इतनी गर्मी में आकर इतना बेहतरीन प्रदर्शन करना शानदार है.'
हालांकि कपिल देव ने इस सवाल से इन्कार कर दिया कि रोहित और सरफराज़ की कप्तानी में बड़ा फर्क है.
कपिल ने कहा, 'दोनों कप्तानों की कप्तानी में फर्क नज़र आता है क्योंकि रोहित को बहुत ज्यादा अनुभव है. उन्होंने आईपीएल में भी लंबे वक्त तक टीम की कमान संभाली है. लेकिन अपनी टीम की कप्तानी के लिए सरफराज़ इतने भी खराब कप्तान नहीं है. उनकी टीम ने पिछले कुछ समय में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. इस मैदान पर उन्हें रोहित से कई गुणा ज्यादा अनुमान है. ये हार भी पूरी टीम की है. इसलिए उनकी कप्तानी खराब है ऐसा कहना सही नहीं होगा.'