Indian Cricket Team, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाएंगे. श्रीलंका में फाइनल समेत 6 मुकाबले खेले जाएंगे. जबकि पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगा. भारत-पाकिस्तान मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप 2023 में कई बड़े खिलाड़ी वापस मैदान पर लौटेंगे. दरअसल, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसै खिलाड़ियों की एशिया कप 2023 से वापसी होगी. हालांकि, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रिकवर नहीं कर पाए हैं, इस कारण वह एशिया कप 2023 में नहीं दिखेंगे.


एशिया कप से वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह...


बहरहाल, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान पर नहीं दिखे हैं, लेकिन एशिया कप 2023 में वह मैदान पर वापसी कर सकते हैं. आईपीएल 2023 में भी जसप्रीत बुमराह अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की सेवाएं नहीं मिली थी, लेकिन अब यह खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए तैयार है. जसप्रीत बुमराह आखिरी बार सितंबर 2022 में मैदान पर नजर आए थे.


श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी होगी वापसी


वहीं, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी एशिया कप 2023 से मैदान पर वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर आखिरी बार नजर आए थे. इसके अलावा वह आईपीएल 2023 सीजन में नहीं खेल पाए थे. जिसके बाद श्रेयस अय्यर की लंदन में सर्जरी हुई. जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर के अलावा एशिया कप 2023 से केएल राहुल भी मैदान पर वापसी करेंगे. दरअसल, आईपीएल 2023 सीजन के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह आगामी मैचों में नहीं खेल पाए थे. इसके अलावा केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाए थे.


ये भी पढ़ें-


WTC 2023 Final: 'टीम इंडिया को घमंड का भुगतना पड़ा खामियाजा', वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी का हैरान करने वाला बयान