India vs Pakistan Super 4, Asia Cup 2022: एशिया कप में अब सुपर-4 की जंग शुरू होने वाली है. इसी जंग में आगामी रविवार को भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान से मुकाबला करेगी. एक ओर इस मैच में पाकिस्तानी टीम अपने पहले मैच के हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. तो वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान को हराकर अपने जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी. ऐसे में आज हम आपको उन पांच टॉप प्लेयर्स बैटल के बारे में बताएंगे जो आपको इस मैच में देखने को मिलेंगे.


केएल राहुल बनाम नसीम शाह
इस मैच में पहला बैटल भारत के ओपनर केएल राहुल और पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के बीच देखने को मिलेगा. यह बैटल काफी रोमांचक होगा. क्योंकि भारत-पाक के पहले मैच में केएल राहुल को नसीम शाह ने खाता भी नहीं खोलने दिया था और उन्हें शून्य के स्कोर पर पवेलियन चलता किया था. ऐसे में राहुल इस बार अपनी गलती में सुधार करना चाहेंगे. वहीं नसीम शाह एक बार फिर राहुल को जल्द पवेलियन भेज भारतीय टीम को मुश्किल में डालने की पूरी कोशिश करेंगे.


बाबर आज़म बनाम भुवनेश्वर कुमार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला एशिया कप में अबतक नहीं चल सका है. भारत के खिलाफ पहले मैच में वह भुवनेश्वर कुमार के जाल में फंसकर सिर्फ 10 रन की बना सके थे. ऐसे में वह इस बार भारतीय टीम के खिलाफ संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का शिकार करने के इरादे से गेंदबाजी करेंगे. आपको बता दें कि भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट भी अपने नाम किए थे.


विराट कोहली बनाम मोहम्मद नवाज़
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एशिया कप में लंबे समय बाद अपनी पुरानी फॉर्म में लौटते दिख रहे हैं. उन्होंने अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 35 रन और हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 59 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं पहले मैच पाकिस्तान के खिलाफ विराट मोहम्मद नवाज का शिकार हुए थे. उस मैच में पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज ने तीन विकेट झटके थे. ऐसे में इन दोनों के बीच फैंस को रविवार को रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.


हार्दिक पांड्या बनाम शादाब खान
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया था उन्होंने गेंदबाजी में तीन विकेट अपने नाम किए थे तो वहीं बल्लेबाजी में बल्लेबीज में 33 रन की विस्फोटक मैच जिताऊ पारी खेली थी. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के गेंदबाज शादाब खान ने भारत के खिलाफ पहले मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन खर्च किए थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट झटके थे. ऐसे में इनदोनों का बैटल भारत-पाक मैच में काफी रोमांचक होगा.


रोहित शर्मा बनाम शाहनवाज दहानी
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला एशिया कप 2022 में अबतक खामोश रह है. वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में सिर्फ 12 रन ही बना सके थे. तो वहीं वो हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 21 रन पर पवेलियन लौट गए थे. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं उन्होंने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 1 विकेट भी अपने नाम किया था. भारत पाक मैच में इन दो खिलाड़ियों के बीच एक शानदार बैटल हो सकता है.


यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: भारत-पाक मैच में इन पांच बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले बदल सकते हैं मैच का रुख


Road Safety World Series: युवराज-इरफान से लेकर हरभजन-मुनाफ तक, सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेलेंगे ये दिग्गज