Asia Cup Super 4 Schedule: संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे 2022 एशिया कप में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं. अब टूर्नामेंट के सुपर-4 चरण की शुरुआत हो गई है. सुपर-4 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शारजाह में खेला जा रहा है. वहीं इसके दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. बता दें कि भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम 2022 एशिया कप के सुपर-4 में पहुंची है. सुपर-4 में कुल 6 मैच खेले जाएंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुपर-4 में हर टीम सभी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. ऐसे में इस चरण में कुल छह मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया की बात करें तो सुपर-4 में टीम इंडिया अपना पहला मैच 4 सितंबर को पाकिस्तान से, दूसरा मैच 6 सितंबर को श्रीलंका से और तीसरा मैच 8 सितंबर को श्रीलंका के साथ खेलना है.
एक बार हो चुकी है भारत-पाक की टक्कर
गौरतलब है कि 2022 एशिया कप में एक बार भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हो चुकी है. 28 अगस्त को दोनों टीमें भिड़ी थीं. इस मैच में टीम इंडिया ने पांच विकेट से बाज़ी मारी थी. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने अंतिम ओवर में 2 गेंद पहले लक्ष्य का पीछा कर लिया था.
एशिया कप 2022 सुपर-4 का शेड्यूल
3 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
4 सितंबर - भारत बनाम पाकिस्तान
6 सितंबर - भारत बनाम श्रीलंका
7 सितंबर - पाकिस्तान
8 सितंबर - भारत बनाम अफगानिस्तान
9 सितंबर - श्रीलंका बनाम पाकिस्तान.
ये भी पढ़ें-
SL vs AFG Score Live: सुपर-4 का पहला मुकाबला शुरू, अफगानिस्तान के लिए गुरबाज और जज़ई आए ओपनिंग