एक्सप्लोरर

IND vs PAK: धवन और रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

सुपर फोर में भारत का सामना पाकिस्तान से

INDIA vs PAKISTAN LIVE UPDATE

कप्तान रोहित शर्मा(नाबाद 111) और शिखर धवन(114) की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने एशिया कप के सुपर फोर में पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदते हुए फाइनल(लगभग) में जगह बना ली. विकेट के हिसाब से पाकिस्तान के ऊपर भारत की ये सबसे बड़ी जीत है. ग्रुप मैच की तरह एक बार फिर मुकाबला एकतरफा रहा जहां भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान का सफर 7 विकेट पर 237 रन पर ही रोक दिया जिसके बाद रोहित और धवन की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत 1 विकेट खोकर 63 गेंद पहले जीत हासिल कर ली.

इस जीत के साथ रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए एशिया कप और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी अपने नाम कर ली है. दोनों ने 1998 में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 159 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

धवन ने अपनी 100 गेंदों की पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं कप्तान रोहित ने 113 गेंदों की पारी में सात चौके और चार गगनभेदी छक्के लगाए.

भारत की ओर से शिखर धवन आउट होने एकमात्र बल्लेाज रहे. उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए बर्थडे ब्वॉय आंबाटी रायुडू 12 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत की पारी में क्या रहा खास
रोहित का शतक
पिछले दो मुकाबले से अर्द्धशतक लगाने के बाद आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार मौका हाथ से नहीं जाने दिया और 106 गेंद में अपना 19वां शतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने अब तक सात चौके और तीन आकर्षक छक्के लगाए हैं. रोहित शतकीय पारी के दौरान 7000 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया.

विकेट, ओवर 33.3 - 210 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद भारत का पहला विकेट धवन के रूप में गिरा. 114 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद धवन रन आउट होकर पवेलियन लौटे. 100 गेंदों की अपनी पारी में धवन ने 16 चौके और दो छक्के लगाए.

रिकॉर्ड साझेदारी

रोहित और धवन ने पहले विकेट के लिए एशिया कप और पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी अपने नाम कर ली है. दोनों ने 1998 में सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के पाकिस्तान के खिलाफ बनाए गए 159 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

धवन का शतक
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे धवन ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी को शतक में बदल लिया है. धवन ने करियर का 15वां शतक 95 गेंदों में पूरा किया जिसमें 15 चौके और एक बेहतरीन छक्का शामिल रहा. कप्तान के साथ मिलकर उन्होंने पहले विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी कर ली है. भारत 198 पर 0

रोहित का अर्द्धशतक
पहले मुकाबले में जल्द आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले तीनों मुकाबले में अर्द्धशतक जमाया है. रोहित ने करियर का 37वां अर्द्धशतक 66 गेंद में पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और 1 छक्का लगाया है. भारत ने पहले विकेट के लिए 22 ओवर में 119 रन बना लिए हैं.

धवन का अर्द्धशतक

पहले मैच में शतक के बाद दो मुकाबलों में अर्द्धशतक से चुकने वाले शिखर धवन ने 56 गेंद में अपना 26वां अर्द्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने अब तक सौत चौके लगाए हैं. दूसरी तरफ कप्तान रोहित(40) भी अर्द्धशतक की ओर बढ़ चले हैं. भारत ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी 18 ओवर में पूरी कर ली है.

ओवर 10 - भारतीय सलामी जोड़ी ने 10 ओवर में पचास का आंकड़ा पार किया. शिखर धवन एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाया है और 33 गेंद में 34 रन बनाए हैं जिसमें 6 चौके शामिल हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 28 गेंद में 19 रन बनाए हैं जिसमें दो चौका और एक शामिल है. स्कोर 53 पर 0

ओवर 5.4 - शाहिन अफरीदी के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने बेहतरीन छक्का लगाया लेकिन चौथी गेंद पर वो चूक गए थे गेंद बल्ले पर लगी और कवर पर खड़े इमाम की ओर गई लेकिन उन्होंने एक आसान मौका गंवा दिया

रोहित-धवन ने दी तेज शुरुआत
238 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा(8) औऱ शिखर धवन(15) की जोड़ी बेहतरीन शुरुआत दी है. दोनों ने पहले पांच ओवर में 23 रन जोड़ लिए हैं. पहले पांच ओवर में ही पाकिस्तान ने अपने तीनों तेज गेंदबाजों को मोर्चे पर लगाया लेकिन कोई सफलता नहीं दिला पाया.

पाकिस्तान की पारी -

एशिया कप के सुपर फोर के अहम मुकाबले में भारत को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के लिए 238 रनों की जरूरत है. बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी की और पाकिस्तान को 7 विकेट पर 237 रन ही बनाने दिए.

भारत की ओर से युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव और बुमराह ने दो-दो विकेट झटके जबकि एक विकेट रन आउट हुआ. बुमराह ने मैच में शुरुआत से ही बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने कोटे में सिर्फ 29 रन खर्चे.

पाकिस्तान की ओर से फॉर्म में चल रहे संकट मोचक शोएब मलिक ने सबसे अधिक 78 रन बनाए तो कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 44 रन की पारी खेली.

एक समय टीम ने 58 रन के कुल योग पर अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद मलिक और सरफराज ने चौथे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को संकट से निकाला.

IND vs PAK: धवन और रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

 

विकेट, ओवर 49.3 - बुमराह ने शादाब को क्लीन बोल्ड कर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. शादाब ने बनाए 10 रन पाकिस्तान 234 पर 7

विकेट, ओवर 44.5 - बड़े स्कोर की उम्मीद के बीच अब आसिफ अली पवेलियन लौटे. कुछ आक्रामक शॉट खेलने के बाद भारतीय गेंदबाजों के लिए वो खतरा बन रहे थे लेकिन चहल की गुगली पर क्लीन बोल्ड हो गए. आसिफ के बल्ले से 21 गेंद में 30 रन आए. स्कोर 211 पर 6

विकेट, ओवर 43.4 - आखिरकार बुमराह ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई. शतक की ओर बढ़ रहे शोएब मलिक को बुमराह ने विकेट के पीछे धोनी के हाथों कैच करा कर पाकिस्तान के बड़े स्कोर की उम्मीद को बड़ा झटका दिया. मलिक ने 90 गेंद में 78 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ आसिफ अली धमाकेदार पारी खेलने के मूड में हैं. स्कोर 203 पर 5

विकेट, ओवर 38.5 - 107 रनों की साझेदारी के बाद भारत को चौथी सफलता मिली. भारत को विकेट की तलाश थी और कुलदीप यादव ने अर्द्धशतक की ओर बढ़ रहे विरोधी टीम के कप्तान सरफराज को अपने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया. सरफराज के बल्ले से 66 गेंद में 44 रन आए. स्कोर 165 पर 4

मलिक का अर्द्धशतक - अच्छे फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के संकटमोचक शोएब मलिक भले ही मैदान पर कप्तान के बाद उतरे लेकिन स्ट्राइक ज्यादा अपने पास रखा और 64 गेंद पर अपना 43वां अर्द्धशतक पूरा किया. पिछले मुकाबले में भी उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी. अपनी पारी में उन्होंने अब तक 3 चौके और एक छक्का लगाया है. कप्तान सरफराज (35) के साथ मिलकर उन्होंने चौथे विकेट के लिए 80 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर चुके हैं. 35 ओवर के बाद स्कोर 141 पर 3

ओवर 30 - 16वें ओवर में 58 के कुल स्कोर पर बाबर आजम का विकेट गंवाने के बाद कप्तान सरफराज(23) और ऑलराउंडर शोएब मलिक(37) ने पारी संभालने की कोशिश की है. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्द्धशतकीय(58) साझेदारी पूरी कर ली है. पाकिस्तान के सम्मानजन स्कोर तक पहुंचने के लिए दोनों का विकेट पर टिकना जरूरी है.

ओवर 15.5 - जल्दबाजी में पाकिस्तान, सरफराज की गलती पर बाबर(25 पर 9) आजम रन आउट होकर पवेलियन लौटे. चहल की गेंद को सरफराज ने हल्क हाथों से खेला और रन के लिए निकले लेकिन जडेजा की फुर्ती को देख वो खुद तो वापस आ गए लेकिन बाबर के लिए पीछे मुड़ना आसान नहीं रहा. स्कोर 58 पर 3

IND vs PAK: धवन और रोहित के तूफान में उड़ा पाकिस्तान, भारत ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत

 

ओवर 14.2 - फखर जमान(44 गेंद पर 31 रन) लय में आने की कोशिश में लगे थे. एक छक्का और चौका लगाने के बाद लगा कि पुराने फॉर्म में लौट रहे हैं उसी वक्त कुलदीप ने जमान को LBW कर भारत को दूसरी सफलता दिला दी. स्विप करने की कोशिश में फखर पूरी तरह फेल हो गए. अगर रिव्यू का सहारा लेते तो शायद फिलहाल विकेट पर मौजूद होते क्योंकि गेंद उनके गल्व्स पर पहले लगी थी. स्कोर 55 पर 2

विकेट, ओवर 7.6 - भारतीय तेज गेंदबाज पहले स्पेल में विकेट नहीं निकाल पाए और इसका दबाव कप्तान पर दिखा, 8वें ओवर में ही गेंद स्पिनर युजवेन्द्र चहल को थमाई और उन्होंने ओवर की अंतिम गेंद पर इमाम उल हक(10) LBW कर भारत को पहली सफलता दिलाई. हालाकि इस विकेट पर धोनी रिव्यू सिस्टम का नाम दर्ज होना चाहिए. जिन्होंने अंपायर के अपील को नकारने के बाद तुरंत रिव्यू के लिए कप्तान रोहित को कहा और फैसला भारत के पक्ष में आया. स्कोर 24 पर 1 

पहले पांच ओवर तक भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों को बांध कर रखा है. पहले ओवर में भुवी लाइन से भटके हुए दिखे लेकिन बुमराह की गेंद पर रन बनाना पाक बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं दिख रहा है. फखर जमान ने 18 गेंद में 4 रन बनाए हैं तो इमाम के बल्ले से 11 गेंद में 6 रन आए हैं. स्कोर 15 पर 0

दोनों देशों के राष्ट्रगान के साथ मुकाबला शुरू, भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने नई गेंद सभाली जबकि उनके सामने हैं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक

टॉस - पाकिस्तान के कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय कप्तान पहले गेंदबाजी करने से खुश हैं और वो लक्ष्य का पीछा ही करना चाहते हैं.

बदलाव - पाकिस्तान के कप्तान सरफराज ने टीम में दो बदलाव किए हैं. हारिस सौहेल की जगह शादाब खान को शामिल किया गया है तो दूसरी तरफ आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मोहम्मद आमिर को उस्मान खान की जगह टीम में शामिल किया गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.

भारत - रोहित शर्मा(कप्तान), शिखर धवन,अंबाति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (wk),केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव,युज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान - इमाम-उल-हक,फ़ख़र ज़मान,बाबर आज़म,शोएब मलिक,सरफ़राज़ अहमद (wk) (c), आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब ख़ान, मोहम्मद आमिर, हसन अली, शाहिन अफरीदी

एशिया कप के सुपर संडे में आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के टीमें आमने-सामने हो रही है. इससे पहले ग्रुप मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से रौंदा था. इस मैच में जो टीम जीती उसकी फाइनल में जाने की संभवानाएं प्रबल हो जाएंगी.

ग्रुप मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस दिख रहे थे. खास तौर पर सरप्राइज पैकेज बन कर आए केदार जाधव ने तीन विकेट लेकर पाकिस्तान मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी. पिछले मुकाबले में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन स्पिनर के साथ उतरी थी. जबकि तेज गेंदबाजी की बागडोर एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी.

Sports LIVE

ABP Shorts

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

रात के अंधेरे में डोली धरती, भारत के किस राज्य में आया भूकंप?
रात के अंधेरे में डोली धरती, भारत के किस राज्य में आया भूकंप?
'भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो हमारे लिए ही काम करते हैं', BJP सांसद के बयान ने मचाई सियासी खलबली
'भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो हमारे लिए ही काम करते हैं', BJP सांसद के बयान ने मचाई सियासी खलबली
अमेरिकी कब्जे के बाद गाजा कैसा दिखेगा? ट्रंप ने AI वीडियो किया जारी, लोगों का फूटा गुस्सा
अमेरिकी कब्जे के बाद गाजा कैसा दिखेगा? ट्रंप ने AI वीडियो किया जारी, लोगों का फूटा गुस्सा
Chhaava Box Office Collection Day 13: महाशिवरात्रि पर ‘छावा’ पर बरसी भोलेबाबा की कृपा, 13वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 'पुष्पा 2' को भी चटा दी धूल
‘छावा’ 13वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, तोड़ा सभी मूवीज का रिकॉर्ड
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Mahakumbh का महाआयोजन, 45 दिनों में बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड | ABP News24 Ghante 24 Reporter: दिन की बड़ी खबरें | Bihar Cabinet Expansion | Mahakumbh 2025 | Delhi PoliticsJanhit with Chitra Tripathi: बिहार विजय का 'सत्ता' संदेश | Bihar Cabinet Expansion | Nitish KumarMahashivratri पर काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे नागा साधु | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
रात के अंधेरे में डोली धरती, भारत के किस राज्य में आया भूकंप?
रात के अंधेरे में डोली धरती, भारत के किस राज्य में आया भूकंप?
'भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो हमारे लिए ही काम करते हैं', BJP सांसद के बयान ने मचाई सियासी खलबली
'भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो हमारे लिए ही काम करते हैं', BJP सांसद के बयान ने मचाई सियासी खलबली
अमेरिकी कब्जे के बाद गाजा कैसा दिखेगा? ट्रंप ने AI वीडियो किया जारी, लोगों का फूटा गुस्सा
अमेरिकी कब्जे के बाद गाजा कैसा दिखेगा? ट्रंप ने AI वीडियो किया जारी, लोगों का फूटा गुस्सा
Chhaava Box Office Collection Day 13: महाशिवरात्रि पर ‘छावा’ पर बरसी भोलेबाबा की कृपा, 13वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 'पुष्पा 2' को भी चटा दी धूल
‘छावा’ 13वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, तोड़ा सभी मूवीज का रिकॉर्ड
कुदरत के खेल निराले! पहाड़ है या कुत्ता? क्यूट से माउंटेन की तस्वीर देखकर आप खुद खा जाएंगे गच्चा
कुदरत के खेल निराले! पहाड़ है या कुत्ता? क्यूट से माउंटेन की तस्वीर देखकर आप खुद खा जाएंगे गच्चा
कैंसर टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पांच में से तीन मरीज हार जाते हैं मौत से जंग, होश उड़ा देगी यह रिपोर्ट
कैंसर टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद पांच में से तीन मरीज हार जाते हैं मौत से जंग- रिपोर्ट
पद्म विभूषण से लेकर कई ज्योतिषाचार्य इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से हैं पढ़ें, जानिए आप कैसे ले सकते हैं एडमिशन 
पद्म विभूषण से लेकर कई ज्योतिषाचार्य इस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से हैं पढ़ें, जानिए आप कैसे ले सकते हैं एडमिशन 
नैट साइवर-ब्रंट या दुनिया का 8वां अजूबा, अकेले दम पर यूपी को धो डाला; MI ने लगाई जीत की हैट्रिक
नैट साइवर-ब्रंट या दुनिया का 8वां अजूबा, अकेले दम पर यूपी को धो डाला; MI ने लगाई जीत की हैट्रिक
Embed widget