Shreyas Iyer's bat broken on Haris Rauf's Bowling: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस महामुकाबले में बारिश की वजह से खलल पड़ने की वजह से अब तक 2 बार रोका जा चुका है. भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम 48 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे और इसमें श्रेयस अय्यर का भी विकेट शामिल है.


टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद पारी को गिल के साथ संभालने की कोशिश की. इसी बीच अय्यर ने पाक तेज गेंदबाज हारिस रउफ की गेंद पर कवर की तरफ चौका लगाया लेकिन उनका बल्ला टूट गया. इसके बाद श्रेयस को तुरंत अपने बैट को बदलना पड़ा.






श्रेयस अय्यर हालांकि इसके बाद अधिक देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सके. 14 के निजी स्कोर पर अय्यर को हारिस रउफ ने ही अपना शिकार बनाया जब वह एक पुल शॉट खेलने के प्रयास में फखर जमान को अपना कैच थमा बैठे. भारतीय टीम को इस मैच में 48 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा था.






रोहित और विराट को शाहीन अफरीदी ने बनाया अपना शिकार


पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम ने संभली हुई और धीमी शुरुआत की. बारिश की वजह से खेल को जब 4.2 ओवरों के बाद रोका गया तो उस समय टीम इंडिया का स्कोर 15 रन था. हालांकि इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो शाहीन अफरीदी ने आते ही रोहित शर्मा को अपनी एक शानदार इनस्विंग गेंद पर बोल्ड कर दिया. वहीं इसके बाद अफरीदी ने भारतीय टीम को दूसरा बड़ा झटका विराट कोहली को बोल्ड करने के साथ दिया.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs PAK: रोहित शर्मा और विराट कोहली के आउट होने के पीछे बड़ी वजह, जानें शाहीन अफरीदी की 'सीक्रेट ट्रिक'