एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए पांच गेंदबाजों को दुबई भेजा है. ये गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों की परेशानी दूर करने की कोशिश करेंगे.


संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 18 सितम्बर को हांगकांग से करेगा और फिर वह अगले दिन दुबई में पाकिस्तान से भिड़ेगा.


दुबई भेजे गए पांच गेंदबाजों में से एक मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहा, "हम (पांचों गेंदबाज) 13 सितम्बर को दुबई पहुंचे हैं. हमें यहां पर एशिया कप में भारत के मैच शुरू होने से पहले भारतीय बल्लेबाजों को नेट पर अभ्यास कराने के लिए लाया गया है."


ये पांचों गेंदबाज 13 सितम्बर को दुबई पहुंचे हैं और 17 सितम्बर तक ही भारतीय बल्लेबाजों को अभ्यास कराएंगे. इसके बाद वे स्वदेश लौट आएंगे, जहां वे 19 सितम्बर से शुरू होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी टीम के लिए खेलेंगे.


उन्होंने कहा, " हम सोमवार तक ही बल्लेबाजों को नेट पर अभ्यास कराएंगे और फिर इसके बाद मंगलवार को स्वदेश लौट जाएंगे क्योंकि हमें विजय हजारे ट्राफी में भी हिस्सा लेना है।"


21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज आवेश इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेले थे. उन्होंने अब तक आठ फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.


एशिया कप में बल्लेबाजों को अभ्यास कराने के लिए बतौर नेट गेंदबाज भेजे गए पांच गेंदबाजों में तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं. आवेश के अलावा कर्नाटक से प्रसिद्ध कृष्णा, पंजाब से सिद्धार्थ कौल और मयंक मारकंडे और झारखंड से शाहबाज नदीम शामिल हैं.