IND vs PAK: पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी, जानें कैसे बदला मैच का रुख
India vs Pakistan: पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. पाक की जीत में कुछ खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा.
India vs Pakistan Asia Cup 2022 Dubai: पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप 2022 के सुपर फोर मैच में 5 विकेट से हरा दिया. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले में पाक के कुछ खिलाड़ियों ने मैच रुख का बदल दिया. मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज ने टीम को दमदार शुरुआत दी. इसके बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों ने जीत आसान की.
अगर पाकिस्तान के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें पहला नाम मोहम्मद नवाज का आएगा. उन्होंने 20 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए. जबकि रिजवान ने 51 गेंदों में 71 रन बना डाले. रिजवान ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. आसिफ अली ने 8 गेंदों में 16 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया.
अगर पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक की बात करें तो शादाब खान ने भारत के बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ दी. शादाब ने पहला विकेट केएल राहुल का लिया. राहुल क्रीज पर सेट हो चुके थे. उन्होंने 28 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके बाद पवेलियन लौट गए. शादाब ने दो विकेट लिए और दोनों अहम रहे. नवाज ने बॉलिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन देकर एक विकेट लिया.
गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप मैच में 5 विकेट से हराया था. इसके बाद पाकिस्तान ने वापसी करते हुए सुपर फोर में भारत को 5 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया का अगला मैच श्रीलंका से होगा. यह 6 सितंबर को खेला जाएगा. जबकि 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा.
यह भी पढ़ें : Video: हसनैन की घातक स्पीड के आगे हार्दिक पांड्या ने किया सरेंडर, देखिए कैसे शून्य पर हुए आउट
IND vs PAK: रोहित-राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास, T20I में सबसे ज्यादा बार निभाई अर्धशतकीय साझेदारी