India vs Pakistan: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ की है. इस मैच के आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. मोहम्मद नवाज ने आखिरी ओवर में एक हाई फुलटॉस फेंका जिसे अंपायर ने नो-बॉल करार दिया. इसके बाद विराट कोहली फ्री हिट पर क्लीन बोल्ड हुए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़कर तीन रन ले लिए. इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने सवाल खड़े किए हैं.


हॉग ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “क्यों नो-बॉल के लिए रीव्यू नहीं लिया गया और फिर इसे डेड बॉल क्यों नहीं दिया गया जब फ्री हिट पर कोहली क्लीन बोल्ड हुए थे.”






क्या कहते हैं नियम?


क्रिकेट के नियमों के मुताबिक फ्री हिट पर जो हुआ वह बिलकुल सही था. फ्री हिट के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनके मुताबिक इस गेंद पर बल्लेबाज केवल रन आउट, फील्ड से छेड़छाड़ करने या फिर गेंद को दो बार हिट करने पर ही आउट हो सकता है. चूंकि गेंद फ्री हिट है तो क्लीन बोल्ड होने पर गेंद डेड नहीं होती बल्कि इस पर बनने वाला रन बाई के रूप में दिया जाता है. यदि गेंद स्टंप में लगकर बाउंड्री पार जाती है तो चार अतिरिक्त रन टीम के खाते में जोड़े जाते हैं.


शानदार खेल के दम पर जीता भारत


भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी में कमाल किया. अर्शदीप ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए. इसमें दो विकेट उन्होंने शुरु में ही चटका दिए थे. हार्दिक पंड्या ने भी चार ओवर में 30 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे. 31 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद कोहली (82*) और हार्दिक पंड्या (40) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई.


यह भी पढ़ें:


Virat Kohli Emotional: पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जिताने के बाद इमोशनल हुए विराट कोहली, वायरल हो रही तस्वीर


IND vs PAK: भारत की जीत के बाद कैमरे पर रोए हार्दिक पांड्या, बोले- पापा ने मेरे लिए शहर छोड़ा था, ऐसा मैं नहीं कर सकता