India vs Pakistan Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मसला क्रिकेट जगत में भूचाल ला देगा, यह किसने सोचा था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसी साल टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पाकिस्तान को 70 मिलियन यूएस डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में करीब 590 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. अब भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आमने सामने हैं. टीम इंडिया सरहद पार जाने से इनकार कर चुकी है, दूसरी ओर अटकलें हैं कि PCB की शर्तों को BCCI स्वीकारने योग्य नहीं मानता. करोड़ों रुपये चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आवंटित किए गए, जिनकी मदद से पाकिस्तान के तीन बड़े मैदानों का नवीकरण किया गया है. इस बीच लाहौर मैदान का एक वीडियो सामने आया है.


लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम, पाकिस्तान के सबसे पुराने क्रिकेट मैदानों में से एक है. अब चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच अपडेट सामने आया है कि गद्दाफी स्टेडियम में निर्माण कार्य अपने आखिरी महीने में प्रवेश कर चुका है. मैदान में दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड्स को तोड़कर उनका दोबारा निर्माण किया गया है. बता दें कि यह वही मैदान है, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी के प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार फाइनल मुकाबला खेला जाना है. उस शेड्यूल अनुसार भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया, और ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच लाहौर में ही खेला जाना है. वहीं फाइनल की मेजबानी का जिम्मा भी गद्दाफी स्टेडियम को सौंपा गया था.




चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का रुख


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर विवाद तब खड़ा हो गया जब भारत सरकार ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. दूसरी ओर PCB किसी भी हालत में हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने को तैयार नहीं था. इस बीच ICC पर दबाव बढ़ता जा रहा था और पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने की अटकलें भी तूल पकड़ने लगी थीं. इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल स्वीकार तो कर लिया, लेकिन कुछ शर्त भी रखी हैं. PCB ने ज्यादा पैसे के अलावा यह भी मांग रखी कि अगले 3 साल भारत में कोई भी ICC इवेंट होता है, उनमें पाकिस्तान के लिए भी हाइब्रिड मॉडल लागू किया जाए. मगर BCCI ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. इस बीच ICC की अगली मीटिंग 5 दिसंबर को तय की गई है.


यह भी पढ़ें:


PHOTOS: एडिलेड में कैसा है विराट कोहली का रिकॉर्ड, पिंक बॉल टेस्ट से पहले आपके लिए जान लेना बेहद जरूरी