India vs Pakistan Weather Update: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में मैच खेला जाएगा. इससे पहले एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. लेकिन रविवार को मौसम साफ है. लिहाज मुकाबला सही समय पर शुरू होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टेडियम की एक फोटो शेयर की है और वेदर अपडेट दिया है. यह मुकाबला कोलंबो में खेला जाना है और वहां मौसम फिलहाल साफ है.
एशिया कप में इस बार भारत-पाक का पहला मैच पूरा नहीं हो सका. टीम इंडिया की पारी के बाद भारी की वजह से मैच रोक दिया गया था. लेकिन अब दोनों टीमें सुपर फोर में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं. भारत-पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर.प्रेमदास स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. पीसीबी ने इस स्टेडियम की एक फोटो शेयर करके मौसम का अपडेट भी दिया है. टीवी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने बताया कि कोलंबो में फिलहाल मौसम साफ है और धूप चमक रही है.
गौरतलब है कि कोलंबो में रविवार को बारिश की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन फिलहाल वहां धूप है. अगर मौसम सही रहा और बारिश नहीं हुई तो मैच सही समय पर शुरू होगा. इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होनी है. मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले टॉस होगा. टीम इंडिया को पिछले मैच में चुनौती का सामना करना पड़ा था. भारत के टॉप 4 बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ज्यादा रन नहीं बना सके थे. लेकिन इस बार टीम इंडिया नई रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती है. विराट ने नेट्स में काफी मेहनत की है.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: बाबर आजम का वो रिकॉर्ड जिससे भारत को सावधान रहने की है जरूरत