India Women vs Pakistan Women, Commonwealth Games Womens Cricket Competition 2022: बर्मिंघम के एजबेस्ट में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स क्रिकेट में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद भारत को 100 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 11.4 ओवर में सिर्फ दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत की नायक रहीं स्मृति मंधाना. पाकिस्तान से मिले 100 रनों के लक्ष्या पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए. 42 गेंदों की अपनी पारी में मंधाना ने आठ चौके और तीन छक्के जड़े.
बता दें कि बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हुआ था. इस कारण इस मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया था. इसके बाद पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, लेकिन उसका यह निर्णय गलत साबित हुआ और 18 ओवर में पूरी टीम 99 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
इसके बाद 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 61 रनों की साझेदारी की. शेफाली दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हो गईं. उन्होंने 16 रन बनाए. हालांकि, मंधाना विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहीं.
इस बीच तीन नंबर पर बैटिंग करने आईं एस मेघना ने 16 गेंदों में 14 रन बनाए. वहीं मंधाना भारत को जीत दिलाकर लौटीं. उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए. दूसरे छोर पर जेमीमा रोड्रिग्स दो रनों पर नाबाद लौटीं.
यह भी पढ़ें :
Commonwealth Games 2022: भारतीय बॉक्सर निकहत जरीन ने हेलेना को हराया, क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह