एशिया कप में भारत के हाथों मिली दो लगातार हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की खूब किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी समेत फैंस भी टीम के प्रदर्शन पर अब सवाल उठाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी टीम के साथ खिलाड़ियों का भी माखौल बनाया जा रहा है.
खासकर पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फकर जमान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल सुपर फोर मुकाबले में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए जमान कुलदीप यादव की गेंद को खेलने की कोशिश में अपना संतुलन खो बैठे और गिर गए. गेंद जमान के शरीर से जाकर लगी और भारतीय खिलाड़ियों ने अंपायर से एलबीडबल्यू की अपील की. खिलाड़ियों की इस अपील को मानते हुए अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया.
इसके बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी बाबर आजम से डीआरएस के लिए पूछा लेकिन बाबर पूरी तरह से निश्चिंत नहीं थे और जमान अंपायर के फैसले को मानते हुए पवेलियन वापस लौट गए लेकिन जब रीप्ले देखा गया तो गेंद पहले उनके ग्लव्स पर लग कर शरीर से टकारई और इस तरह वह आउट नहीं थे.
इसके बाद देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर जमान को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर यूजर्स उनका मजाक बनाने लगे.
सुपर फोर के इस दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली. भारतीय टीम की पाकिस्तान के उपर विकेटों के मामले में यह सबसे बड़ी जीत है.
पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 7 विकेट खोकर 238 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर एक विकेट खोकर 39.3 ओवर में ही पूरा कर लिया.