India vs Pakistan Rain Colombo: भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो में खेला जा रहा मैच बारिश की वजह से रुक गया. बारिश रुकने के बाद मैदान को कवर से ढक दिया गया. लेकिन फिलहाल बारिश रुक गई है. बारिश रुकने के बाद कोलंबो के आर.प्रेमदास स्टेडिमय के ग्राउंड स्टाफ ने काफी मेहनत की. ग्राउंड स्टाफ ने गीले हो चुके मैदान के कुछ हिस्से को सुखाने की कोशिश की. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है.
दरअसल भारी बारिश की वजह से मैदान का कुछ हिस्सा काफी गीला हो गया. इस वजह से उसे सुखाने के लिए स्पंज की मदद ली गई. भारतीय टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने इसका एक वीडियो ट्वीट किया है. इसमें ग्राउंड स्टाफ मैदान को स्पंज से सुखाते हुए दिखाई दे रहे है. भारत और पाकिस्तान के फैंस ने भी इसको लेकर कई तरह के ट्वीट किए हैं.
गौरतलब है कि बारिश की वजह से मैच प्रभावित हुआ है. भारत ने मैच रुकने से पहले 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. भारत को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी. इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. शुभमन ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल रहे. रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में फखर जमान ने जीता फैंस का दिल, ग्राउंड स्टाफ की मदद के लिए किया ये काम