Harbhajan Singh News: मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह पर किया तंज, 'भज्जी' ने 'स्पीन' फेंककर कर दिया बोल्ड
India Vs Pakistan: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद हरभजन सिंह ने गेंदबाज मोहम्मद आमिर को ट्विटर पर जमकर धोया.
Harbhajan Attacks on Amir: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बीच जमकर ट्विटर पर वार-पलटवार देखने को मिला. आमिर जहां लगातार हरभजन सिंह पर तंज कस रहे थे तो वहीं भज्जी ने मोहम्मद आमिर को तगड़े तरीके से धो दिया. ऐसे में जानते हैं कि कैसे शुरू हुआ ये पूरा मामला. दरअसल, पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी. तो वहीं मैच से पहले हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड को देखते हुए चुटकी ली थी. हरभजन ने कहा था कि पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए पाकिस्तान भारत को वॉकओवर दे दे.
भारत को मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने हरभजन सिंह को ट्विटर पर टैग कर तंज कसा. आमिर ने लिखा, ''सभी को आदाब, मैं जानना चाह रहा था कि हरभजन पाजी ने अपना टीवी तो नहीं तोड़ा?'' इस ट्वीट का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने 19 जून 2010 को दांबुला में खेल गए एशिया कप के चौथे मैच का वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, ''अब तुम भी बोलोगे मोहम्मद आमिर, इस सिक्स की लैंडिंग तुम्हारे घर के टीवी पर तो नहीं हुई थी? कोई नहीं होता है अंत में यह सिर्फ एक खेल ही है जैसा कि आपने कहा''
hello everyone woh pochna yeah tha @harbhajan_singh paa ji ne TV to ni tora apna koi ni hota hai end of the day its a game of cricket 😊.
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) October 25, 2021
भज्जी के ट्वीट के बाद मोहम्मद आमिर ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें भारत-पाकिस्तान एक टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वीडियो के साथ आमिर ने लिखा, ''मैं थोड़ा बिजी था हरभजन सिंह, आपकी बॉलिंग देख रहा था. जब लाला (शाहिद अफरीदी) ने आपके 4 बॉल पे 4 छक्के मारे थे. क्रिकेट है. लग सकता है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ये थोड़ा ज्यादा हो गया.''
Ab Tum bi bologe @iamamirofficial yeh 6 ki landing tumhare ghar k tv par to nahi hui thi ?? Koi nahi hota hai end of the day it’s a game of cricket as u rightly said 🤣 https://t.co/XqSnWhg9t3 pic.twitter.com/4IuWpPOpF1
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 26, 2021
इस वीडियो के बाद हरभजन सिंह भड़क उट्ठे और उन्होंने मोहम्मद आमिर को जवाब देते हुए लिखा. ''लॉर्ड्स में नो बॉल कैसे हो गया था? कितना लिया किसने दिया? टेस्ट क्रिकेट है नो बॉल कैसे हो सकता है? इस खूबसूरत खेल को बदनाम करने के लिए आप पर शर्म आती है.'' जिसके बाद फिर से मोहम्मद आमिर ने लिखा, ''भागो भागो लाला (शाहिद अफरीदी) आया.''
WHO ने कोवाक्सिन के आपात इस्तेमाल को नहीं मिली मंजूरी, तीन नवंबर को होगी अगली बैठक