IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने इमाम उल हक को आउट कर किया बाय-बाय, देखें दिलचस्प वीडियो
World Cup 2023 IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ी इमाम उल हक को आउट किया. हार्दिक ने विकेट के बाद दिलचस्प अंदाज में जश्न मनाया.
World Cup 2023 IND vs PAK: हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक को आउट कर दिया. भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक ने इमाम को 36 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. हार्दिक ने इस विकेट के बाद इमाम को बाय-बाय किया. उनके इस अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. भारत-पाक के बीच विश्व कप 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है.
दरअसल भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. इस दौरान पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक और अब्दुला शफीक ओपनिंग करने आए. शफीक 24 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने इमाम को आउट किया. पांड्या ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम को चलता किया. केएल राहुल ने उनका कैच लपका. पांड्या ने इमाम को आउट करने के बाद उन्हें दिलचस्प अंदाज में बाय-बाय किया.
हार्दिक के सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उन्होंने विकेट लेने से पहले भी गेंद की ओर सिर झुकाकर कुछ किया था. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इसका फोटो शेयर किया है. इसमें केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि भारत को पहला विकेट सिराज ने दिलाया था. उन्होंने अब्दुला को आउट किया था. इसके बाद पांड्या ने इमाम को पवेलियन भेजा. खबर लिखने तक पाकिस्तान ने 22 ओवरों में 114 रन बनाए. टीम 2 विकेट गंवा चुकी है. भारत के लिए बुमराह ने शुरुआती 4 ओवरों में 14 रन दिए और एक मेडन ओवर निकाला. सिराज ने 5 ओवरों में 27 रन देकर 1 विकेट लिया. पांड्या ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 विकेट लिया.
👋👋👋 pic.twitter.com/eHbMytHcHi
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) October 14, 2023
ball chevilo edo cheppadu... #HardikPandya #CricketWorldCup2023 pic.twitter.com/LhtMUZ1SvN
— celluloidpanda (@celluloidpanda) October 14, 2023
Brilliant bowling by #HardikPandya.#HardikPandya #NarendraModiStadium #ShubmanGill #ViratKohli𓃵 #CWC2023 #INDvsPAK #PAKvIND pic.twitter.com/bTS71niKRc
— Tejas Shipe (@TejasShipe) October 14, 2023
यह भी पढ़ें : Watch: मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान को दिया पहला झटका, वीडियो में देखें अब्दुल्लाह शफीक को कैसे किया आउट