IND vs PAK Head To Head In CT: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. दरअसल भारतीय टीम अपने मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल के अलावा भारत के मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के सामने होगी.


भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड आंकड़े


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के आंकड़े क्या हैं? किस टीम का पलड़ा भारी रहा है? साथ ही हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है? दरअसल आंकड़े बताते हैं कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना कुल 5 बार हुआ है. जिसमें पाकिस्तान को 3 बार कामयाबी मिली. वहीं, भारत ने पाकिस्तान को 2 बार हराया है. इससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में भारत और पाकिस्तान का 2 बार आमना-सामना हुआ. भारत ने ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान को हराया, लेकिन पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया.


चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन-


बताते चलें कि अब तक भारतीय टीम ने एक बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. इसके अलावा एक बार श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी है. भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का टाइटल अपने ना किया था. उस भारतीय टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी थे. भारत ने फाइनल में मेजबान इंग्लैंड को हराया था. वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2002 के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने थी, लेकिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. जिसके बाद दोनों टीमों को विजेता चुना गया. उस भारतीय टीम के कप्तान सौरव गांगुली थे.


ये भी पढ़ें-


कोहली-स्मिथ अपवाद नहीं! रिटायरमेंट से पहले बड़े-बड़े दिग्गजों की चमक हुई है फीकी, जानें आंकड़ों की जुबानी


अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया का चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो फिर WTC फाइनल का समीकरण क्या होगा? जानें पूरा गणित