India vs Pakistan Head to Head: करीब 71 साल पहले भारत और पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच खेला गया था. तब से लेकर आज तक इ दोनों देशों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आज तक पाकिस्तान की टीम भारत से जीत नहीं पाई है, लेकिन वनडे के हेड टू हेड में जीत के मामले में पाकिस्तान की टीम भारत से बहुत आगे है. 


गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक सात बार पाकिस्तान और भारत की टक्कर हुई है. इस दौरान सभी मैचों में टीम इंडिया ने बाज़ी मारी है. अब 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान की टीम विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत का खाता खोलना चाहेगी, वहीं भारत की नजरें लगातार आठवीं जीत पर रहेंगी. 


भारत बनाम पाकिस्तान हेड टू हेड 


वनडे फॉर्मेट में अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया को सिर्फ 56 मैचों में ही जीत मिली है. वहीं पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं. इस दौरान पांच मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है. 


वर्ल्ड कप में 1992 में पहली बार भिड़े थे भारत-पाक 


वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था. सिडनी में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 43 रनों से बाज़ी मारी थी. इसके बाद से अब तक पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में भारत से नहीं जीत सकी है. 


शनिवार को भारत-पाक के बीच महामुकाबला 


2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग कल यानी शनिवार, 14 अक्टूबर को होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में दोनों ही टीमों का यह तीसरा मुकाबला है. अब दोनों टीमों ने अपने अपने मैचों में जीत दर्ज की है. 


यह भी पढ़ें-


IND vs PAK Head To Head: वर्ल्ड कप में कभी भारत से नहीं जीत पाया है पाकिस्तान, जानें कब-कब मिली शिकस्त