IND vs PAK WC 2023 Match: अहमदाबाद में एक रात रुकने के लिए देने होंगे एक लाख रुपए! भारत-पाकिस्तान मैच ने बढ़ाया होटल का किराया
World Cup 2023: विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. यहां भारत-पाक मैच की वजह से होटल के कमरों के दाम एक लाख रुपए तक पहुंच गए हैं.
![IND vs PAK WC 2023 Match: अहमदाबाद में एक रात रुकने के लिए देने होंगे एक लाख रुपए! भारत-पाकिस्तान मैच ने बढ़ाया होटल का किराया India vs Pakistan hotel room price high in ahmedabad 1 Lakh rupees World Cup 2023 IND vs PAK WC 2023 Match: अहमदाबाद में एक रात रुकने के लिए देने होंगे एक लाख रुपए! भारत-पाकिस्तान मैच ने बढ़ाया होटल का किराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/889f45212181a2cfd49a9df27582f0cc1688005013305344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
World Cup 2023 India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का एक मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. भारत-पाक मैच की वजह से अहमदाबाद में होटल के कमरों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद में होटल के कमरों के रेट एक लाख रुपए तक पहुंच गए हैं. वहीं इससे पहले 50 हजार रुपए तक बढ़े थे. लेकिन गुरुवार को आई खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है.
विश्व कप 2023 के कुल पांच मैच अहमदाबाद में खेले जाने हैं. भारत-पाक मैच के साथ-साथ फाइनल भी यहां खेला जाएगा. इसी वजह से होटल के कमरों का रेट बढ़ गया है. एनडीटीवी पर छपी एक खबर के मुताबिक, 15 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाक मैच की वजह से रूम का रेट काफी बढ़ चुका है. यह 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ा है. एक रात के लिए करीब एक लाख रुपए तक में रूम मिल रहा है.
अहमदाबाद में सामान्य दिनों में 5 से 8 हजार के बीच लग्जरी होटल के रूम मिल जाते हैं. लेकिन अब यही 40 हजार से एक लाख के बीच रेट पहुंच गया है. बुकिंग डॉट कॉम के मुताबिक 2 जुलाई को एक लग्जरी होटल के रूम का दाम 5699 रुपए था. लेकिन 15 अक्टूबर को इसी होटल के रूम का रेट 71999 रुपए हो गया है. वहीं एक अन्य होटल का रूम रेंट सामान्य दिनों में 8 हजार रुपए है. लेकिन यह मैच वाले दिन के लिए 90679 रुपए चुकाने होंगे.
गौरतलब है कि विश्व कप 2023 का पहला मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा. यहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद 15 अक्टूबर को भारत-पाक के बीच मैच खेला जाएगा. वहीं 4 नवंबर को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला जाए. दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 10 नवंबर को मैच खेला जाएगा. इसके बाद 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : World Cup 2023: सिराज का विश्व कप के लिए टीम इंडिया में शामिल होना लगभग तय! पढ़ें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)