आज भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का महामुकाबला खेला जाना है. मैच 3 बजे से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. इस दौरान दोनों देशों के फैंस के बीच ऐसी खुमारी है जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले भी कई पूर्व खिलाड़ी और इस वर्ल्ड कप में दूसरी टीमों के खिलाड़ियों ने इस बात पर अपनी मुहर लगा दी थी कि टूर्नामेंट का अगर सबसे बड़ा मैच कोई होगा तो भारत पाकिस्तान ही होगा.


एक तरफ फैंस जहां इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं तो वहीं वेस्टइंडीज टीम का एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने भारत- पाकिस्तान मैच के लिए कुछ स्पेशल किया है. जी हां हम बात कर रहे हैं यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की जो अपने बल्लेबाजी के साथ अपने अलग अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं.




क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें क्रिस गेल नज़र आ रहे हैं. क्रिस गेल ने जो कपड़े पहन रखे हैं, उसी ब्लेजर पर उन्होंने भारत और पाकिस्तान के झंडों को जगह दी है. क्रिस गेल के दाएं हाथ पर भारत का तिरंगा झंडा है जबकि बाएं हाथ पर हरे रंग का पाकिस्तानी ध्वज है. इतना ही नहीं, क्रिकेट वर्ल्ड कप के ट्विटर अंकाउट पर इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, "यूनिवर्स बॉस भारत बनामा पाकिस्तान मैच के लिए तैयार हैं."

इसके पीछे एक कारण उनका 40वां जन्मदिन भी है जो आने वाली 20 सितंबर को है. दरअसल, क्रिस गेल ने इस फोटो को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वो भारत-पाकिस्तान के मैच में इस सूट को पहनेंगे. इसके अलावा ये सूट वे अपने जन्मदिन पर भी पहनेंगे.




भारत पाकिस्तान मैच को लेकर एक तरफ जहां सभी तैयार हैं तो वहीं मौसम विभाग के मुताबिक मैच में बारिश के संकेत है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मैनचेस्टर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी. गौरतलब है कि गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है. एक्वावेदर डॉट कॉम के अनुसार रविवार को मैनचेस्टर में सुबह 9 बजे बारिश की पहली बौछार से मैदान गीला हो सकता है. इसके बाद दोबारा 11 बजे बारिश की संभावना है. दोपहर 2 बजे भी बारिश का पूर्वानुमान है.