World Cup 2023 Tickets IND vs PAK: आईसीसी विश्व कप 2023 का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन भारत में होना है. इस वजह से टीम इंडिया के फैंस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की वजह से अहमदाबाद में होटल के कमरों का रेट बढ़ गया है. शेड्यूल के बाद अब फैंस टिकटों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन फिलहाल इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
विश्व कप के मैचों के लिए टिकट बुकिंग कुछ समय के बाद शुरू होगी. इसे फैंस ऑनलाइन खरीद सकेंगे. संभवत: ऑफलाइन टिकट खरीदने की व्यवस्था भी की जाएगी. आईसीसी टिकट बुकिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप को भी जिम्मेदारी सौंप सकती है. इसके साथ-साथ वह ऑफीशियल वेबसाइट का भी विकल्प रख सकती है. टीम इंडिया 9 मैदानों पर विश्व कप के दौरान मैच खेलेगी. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच का फैंस को इंतजार है. ये दोनों ही टीमें सिर्फ विश्व कप और एशिया कप में आमने-सामने होती हैं. भारत-पाक के बीच अहमदाबाद में मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले की वजह से शहर में होटल के कमरों का रेंट कई गुना बढ़ गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अहमदाबाद में लग्जरी होटल्स में एक रात रुकने के लिए 40 हजार से एक लाख रुपए तक रेंट लिया जा रहा है. वहीं इससे पहले यहां 50 हजार तक रेंट चला गया था.
बता दें कि विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को खेला जाएगा. विश्व कप 2023 का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: द ग्रेट खली ने पुनीत सुपर स्टार को किया परेशान! होटल का रूम बना रेसलिंग फील्ड, देखें वीडियो