वर्ल्ड कप 2019 का महामुकाबला यानी की भारत और पाकिस्तान का मैच बस कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. ये मैच मैनचेस्टर में खेला जाने वाला है. लेकिन इस बीच एक तरफ जहां मैच पर मौसम की मार पड़ सकती है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाजों को जिस बात की सबसे ज्यादा चिंता है वो है पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर. मोहम्मद आमिर फिलहाल टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
आमिर ने कुल 3 मैचों में 10 विकेट लिए हैं तो वहीं पिछले मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. आमिर ने 12.30 के एवरेज के साथ इतने विकेट लिए हैं. वहीं आमिर का इंग्लैंड के मैदानों पर भी बेहतरीन रिकॉर्ड है. 27 साल के आमिर के कुल 19 विकेट हैं. ये सभी विकेट उन्होंने 11 मैचों में 24.63 एवरेज के साथ लिया है.
आईसीसी इवेंट की अगर बात करें ये इस गेंदबाज का एवरेज आईसीसी टूर्नामेंट में दूसरों के मुकाबले काफी बेहतरीन है. वहीं स्ट्राइक रेट और इकॉनॉमी भी काफी बेहतरीन है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अगर फाइनल की बात करें तो उस दौरान आमिर ने रोहित शर्मा, शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली का विकेट लिया था. इस दौरान टीम को 180 रनों से मात खानी पड़ी थी और पाकिस्तान चैंपियन बन गया था. धवन की नामौजूदगी में आज टीम को थोड़ी दिक्कत जरूर हो सकती है. क्योंकि दोनों ओपनर सेट थे लेकिन अब रोहित को राहुल के साथ अपना लय बनाना होगा.