आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. जी हां हम बात कर रहे हैं वर्ल्ड कप 2019 के महामुकाबले की. आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर में मुकाबला शुरू हो चुका है. यहां पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टॉस के इतिहास की अगर बात करें तो अभी तक जिस टीम ने टॉस जीता है उसने हमेशा बल्लेबाजी ही की है.


इसमें सबसे ज्यादा बार यानी की 5 बार भारतीय टीम ने टॉस जीता है और 6 बार मुकाबाला जीता है. जबकि सिर्फ एक बार पाकिस्तान ने टॉस जीता है और मैच हार गई है. फिलहाल के अगर मुकाबले की बात करें तो बारिश के आसार को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि यहां जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करेगी और उसे फायदा होगा. हालांकि पाकिस्तान ने टॉस जीत लिया है. बाकि देखने वाली बात होगी की टीम कैसा प्रदर्शन करती है.


वर्ल्ड कप की अगर बात करें तो 1992 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के नाम था तो वहीं 1983 और 2011 वर्ल्ड कप भारतीय टीम जीती है. अब देखने वाली बात होगी यहां कौन सी टीम जीत हासिल कर आगे का रास्ता निकालती है.


ये है प्लेइंग 11:

भारत

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान

इमाम उल हक, फखर जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), शोएब मलिक, आसिफ अली, हसन अली, वहाब रियाज, शादाब खान, मोहम्मद आमिर