Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर नई अपडेट, इस दिन हो सकता है महामुकाबला
IND vs PAK: एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना लगभग तय हो गया है. इस बार यह टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
![Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर नई अपडेट, इस दिन हो सकता है महामुकाबला India vs Pakistan in Asia Cup 2022 Date schedule fixture details Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच पर नई अपडेट, इस दिन हो सकता है महामुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/bf555ea03d2c6e101e25202f84b91ac61657169507_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs PAK in Asia Cup 2022: क्रिकेट फैंस को जल्द ही भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भिड़ंत देखने को मिल सकती है. अगस्त के आखिरी में यह महा मुकाबला हो सकता है. दरअसल, इस साल के एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नामेंट श्रीलंका में होना लगभग तय हो गया है और शेड्यूल पर भी बात पक्की हो गई है.
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि BCCI की ओर से श्रीलंका में एशिया कप के आयोजन को लेकर हरी झंडी दिखा दी गई है. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा. 28 अगस्त को भारत-पाकिस्तान मैच पर भी सहमति बन गई है.
28 अगस्त को रविवार है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत के लिए इससे बेहतर और कोई दिन नहीं हो सकता है. एशियन क्रिकेट काउंसिल समेत ब्रॉडकास्टर्स और स्ट्रीमर्स चाहेंगे कि छुट्टी के इस दिन का सही उपयोग कर लिया जाए. भारत-पाकिस्तान का मैच रविवार को रखने से ज्यादा से ज्यादा टीआरपी और रेवेन्यू जनरेट होनी की उम्मीद है.
एशिया कप (Asia Cup 2022) के लिए मेजबान श्रीलंका के साथ-साथ टीम इंडिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं यूएई, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और बाकी टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले जाएंगे. ये मुकाबले 21 अगस्त से शुरू होने की बात कही जा रही है.
यह भी पढ़ें..
Rishabh Pant Test Record: टूटा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, ऋषभ पंत ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि
Watch: हज यात्रा पर हैं शोएब अख्तर, मक्का के क्लॉक टावर से दिखाया पवित्र 'खाना काबा' का नजारा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)