(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs PAK: पाकिस्तान की सरज़मीं पर द्रविड़-सहवाग ने आज ही के दिन फहराया था तिरंगा, लाहौर में 410 रनों की हुई थी साझेदारी
India vs Pakistan: राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने लाहौर टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए 410 रनों की साझेदारी निभाई थी. हालांकि यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.
India vs Pakistan Lahore Test: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग अपने करियर के दौरान कई ऐतिहासिक पारियां खेल चुके हैं. इन दोनों ने भारत को टेस्ट के साथ-साथ वनडे फॉर्मेट में भी कई बार जीत दिलाई है. लेकिन इसमें लाहौर में सहवाग और द्रविड़ के बीच हुई 410 रनों की साझेदारी सबसे खास है. यह साझेदारी ऐतिहासिक रही थी. हालांकि टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से भारत का मान बढ़ा दिया था.दिलचस्प बात यह है कि यह साझेदारी आज (16 जनवरी) ही के दिन 2006 में हुई थी.
भारतीय टीम साल 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी. इस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच लाहौर में 13 जनवरी से टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया. इसमें पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 679 रन बनाए. इसके बाद पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया के लिए इसके बाद द्रविड़ और सहवाग ओपनिंग करने आए. इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी हुई. सहवाग ने 247 गेंदों का सामना करते हुए 254 रन बनाए. द्रविड़ ने नाबाद 128 रन बनाए. सहवाग ने अपनी पारी में 47 चौके लगाए थे. जबकि द्रविड़ ने 19 चौके जड़े थे.
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच ड्रॉ रहे. इसके बाद तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने 341 रनों से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज में भारत के लिए सहवाग ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 4 टेस्ट पारियों में 294 रन बनाए थे. जबकि द्रविड़ दूसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 5 पारियों में 241 रन बनाए थे. इस सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी भी खेल रहे थे. उन्होंने 3 पारियों में 179 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : VIDEO: भारत की ऐतिहासिक जीत का श्रीलंकाई क्रिकेटर को मिला क्रेडिट! कोहली ने सबके सामने की तारीफ