Asia Cup 2023 Live Streaming: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस टूर्नामेंट में ग्रुप-ए का हिस्सा हैं. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गई हैं. नेपाल के खिलाफ पाक टीम ने अपने पहले मुकाबले में 238 रनों की बड़ी जीत दर्ज करने के साथ सुपर-4 की अपनी जगह बनाने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.


भारतीय टीम लंबे समय के बाद अपनी पूरी ताकत के साथ वनडे में खेलने उतरेगी. ऐसे में आगामी वनडे वर्ल्ड से पहले सभी खिलाड़ियों को परखने का यह शानदार मौका भी होगा. कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह इस मैच में टीम इंडिया के लिए अहम भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं.


कहां पर खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला?


एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच में श्रीलंका के कैंडी में पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.


कितने बजे शुरू होगा भारत-पाक मैच?


भारत और पाकिस्तान मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी. इस मुकाबले का टॉस दोपहर 2:30 पर होगा.


कहां पर देख सकते मैच का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग फ्री


भारत-पाकिस्तान के बीच में इस मैच का सीधा प्रसारण भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और फ्री-डिश के जरिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. वहीं इस मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर किया जाएगा, जिसको मोबाइल पर यूजर्स फ्री में देख सकते हैं.


यहां पर देखिए भारत-पाक की इस मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11


भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.


पाकिस्तान – फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.


 


यह भी पढ़ें...


Rinku Singh: रिंकू सिंह ने सुपर ओवर में जड़े 6,6,6, टीम को दिलाई धमाकेदार जीत